Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

विसंगतियों को लेकर शिक्षक हुए एकजुट

बस्ती। आज खिरीघाट में माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक जिलाध्यक्ष अजय वर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा में व्याप्त विभिन्न विसंगतियों पर चर्चा हुई। एकजुट के प्रदेश संरक्षक डा. हरिप्रकाश यादव ने अशासकीय विद्यालयों के राजकीयकरण, आनलाइन स्थानांतरण, सिटीजन चार्टर, पुरानी पेंशन की बहाली तथा कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दों को उठाया। प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुशवाहा ने अधिकारियों की कार्यप्रणाली तथा असंवेदनशीलता पर सवाल किए। प्रदेशीय महामंत्री राजीव यादव ने कहा कि शिक्षक आशावादी तथा सकारात्मक होता है। अतः हम शिक्षकों को निराश होने की जरुरत नहीं है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा सरकार हमारी समस्याओं पर विचार करते हुए अवश्य समाधान करेगी वरना संगठन आंदोलन के लिये बाध्य होगा। इस अवसर दीपक सिंह प्रेमी, तौआब अली, ध्रुवनारायण चौधरी, राकेश सिंह, डा. कमलेश चौधरी, रामभवन वर्मा, राहुल चौधरी, विजेन्द्र वर्मा, विजयनाथ तिवारी, नीरज वर्मा अब्दुल समद आदि शिक्षक उपस्थित रहें। बैठक का संचालन प्रदेश मीडिया प्रभारी सुधाकर ज्ञानार्थी ने किया।