Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

धर्मसिंहवा के बरगदवा गांव में कौमी एकता के नाम आयोजित मुशायरे में बतौर मुख्यातिथि पहुँचे जिलापंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) धर्मसिंहवा के बरगदवा गांव में कौमी एकता के नाम आयोजित मुशायरे में बतौर मुख्यातिथि पहुँचे जिलापंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव का ग्राम प्रधान मुजाहिदुल इस्लाम की अगुआई में आयोजक मंडल ने बलिराम यादव का फूल माला पहनाकर किया जोरदार स्वागत। वही जिलापंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने कहा कि देश में कौमी एकता के लिए मुशायरा व कवि सम्मेलन एक सशक्त माध्यम है। यह मोहब्बत व भाईचारे का पैगाम देता है। बलिराम यादव ने मुशायरा सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान कहा कि देश की कौमी एकता में इस प्रकार का आयोजन अहम है। इस प्रकार के आयोजन से सामाजिक सछ्वभाव बढ़ता है। इस मौके पर मुशायरा कन्वीनर, जनाब मुजाहिदुल इस्लाम, साहब,जिला पंचायत सदस्य साकिब अंसारी साहब अंतराष्ट्रीय शायर असद महताब साहब, एजाज अहमद, मो मुर्तजा आप सभी लोगों का अपनी मुहब्बत से नवाजने के लिए शुक्रिया अदा किया।।