Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

पत्नी ने किया पति के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग

बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र के मजिगवां निवासिनी रेनू देवी पत्नी विनोद कुमार ने अपने पति के हत्या मामले में दोषियों के गिरफ्तारी, परिवार की सुरक्षा और बच्चोें के भरण पोषण के लिये शासन स्तर पर सहयोग की मांग उच्चाधिकारियों से किया है। बुधवार को एसपी से मिलकर रेनू देवी ने न्याय की गुहार लगाया। रेनू देवी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।
एसपी को दिये पत्र में रेनू देवी ने कहा है कि उसके पति विनोद कुमार ने हर्रैया थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी राम प्रसाद चौधरी को अपनी जमीन बेचा था, राम प्रसाद ने जमीन लिखवाने के बाद उसे पैसा नहीं दिया और मांगने पर गालियां देता था। रेनू के अनुसार गत 27 मई को राम प्रसाद चौधरी ने पैसा देने के लिये बुलाया किन्तु पैसा नहीं मिला और मझौवा वाले रास्ते पर नहर के पास उसके पति की हत्याकर फेंकी लाश बरामद हुई। शरीर पर कई जगह कटे जले का घाव था। रेनू को आशंका है कि राम प्रसाद चौधरी आदि ने मिलकर उसके पति की हत्या कर लाश फेंक दिया। अभी तक पैकोलिया पुलिस ने मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। रेनू देवी भूमिहीन है और उसके एक पुत्र दो पुत्रियां है। उसके समक्ष जीवन यापन, भरण पोषण की जिम्मेदारी है। उसके पति विनोद कुमार बाल काटने की दुकान चलाकर किसी प्रकार से परिवार चलाते थे। उसे आशंका है कि यदि दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई न हुई तो उसका और बच्चों का भी जीवन बरबाद किया जा सकता है।