Saturday, January 25, 2025
बस्ती मण्डल

ओएलएक्स पर विज्ञापन देकर करोड़ो की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार हुए गिरफ्तार

बस्ती। ओएलएक्स पर विभिन्न गाड़ियों को बेचने का विज्ञापन देकर करोड़ों रूपयों की ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
उक्त जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने देते हुए बताया कि थानाध्यक्ष कलवारी विन्देश्वरीमणि त्रिपाठी, प्रभारी स्वाट टीम उ0 नि0 राजकुमार पाण्डेय, प्रभारी सर्विलान्स सेल उ0 नि0 जितेन्द्र सिंह व साइबर सेल की संयुक्त टीम जिनमें कां0 राकेश कुमार यादव, कां0 बलराम यादव, कां0 मनोज राय,कां0 मनिन्द्र प्रताप चन्द,कां0 देवेन्द्र निषाद,कां0 रविशंकर शाह, कां0 अभिषेक तिवारी, कां0 जनार्दन प्रजापति,कां0 जितेन्द्र यादव, कां0धीरेन्द्र कुमार यादव,कां मोहन यादव,कां0 अभिषेक कुमार त्रिपाठी द्वारा 4 अभियुक्तों को रेलवे स्टेशन बस्ती से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में राजस्थान राज्य के जनपद भरतपुर तहसील डींग के थाना खोह अंतर्गत ग्राम कल्याणपुर निवासीगण तालीम खान पुत्र हारून, वसीम अकरम पुत्र सौरांव, आजाद खान पुत्र अली मोहम्मद, मुस्ताक पुत्र अली मोहम्मद शामिल है। जिनके कब्जे से दो हजार रुपये नकद, विभिन्न संदिग्ध खातो में 1,30,593 रुपया फ्रीज कराया गया, दो मोबाइल (सिम कार्ड सहित), तीन पैन कार्ड, दो आधार कार्ड, पांच पासपोर्ट साइज फोटो,दो निवार्चन कार्ड, एक अदद आईसीआईसीआई लंबोएड हेल्थ कार्ड, दो एटीएम कार्ड , एक रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट , एक ड्राइविंग लाइसेन्स बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रामकिशोर शुक्ल पुत्र जुग्गीलाल शुक्ल थाना कलवारी जनपद बस्ती द्वारा थाना कलवारी पर शिकायत दर्ज करायी गयी कि प्रार्थी द्वारा आनलाइन पुराना ट्रैक्टर लेने के लिए ओ0एल0एक्स0 पर विज्ञापन देखा गया। जिसपर अंकित मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से ट्रैक्टर से सम्बन्धित कागज व योगेश सिंह का आधार कार्ड मेरे व्हाट्सएप पर भेज दिया गया। जिसके बाद दिनांक 02.08.2020 से 03.08.2020 तक मोबाइल नम्बर 7754077064 के धारक द्वारा विभिन्न खर्चो को बताकर दो पेटीएम खातो में 150,000 रूपयें मेरे साथ जालसाजी कर जमा करवाये गये। इस संबंध में मु0अ0सं0194/2020 धारा 406,420 भादवि 67 (डी) आईटी एक्ट थाना कलवारी जनपद बस्ती में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पूछताछ में
अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम लोग ओएलएक्स पर विभिन्न गाडियों को ऑनलाइन बेचने का विज्ञापन देकर भोले-भाले लोगों को अपने विश्वास में लेकर उनसे गाडियों को आर्मी ट्रान्सपोर्ट के माध्यम से गाडी को उनके घर पहुचाने व अन्य खर्चो के नाम पर देश के विभिन्न राज्यों के लोगों से अपने द्वारा प्रयोग किये जाने वाले फर्जी पेटीएम खातों में रुपया मंगाकर उन रुपयों को अपने खाते में ट्रांसफर कर रूपया निकाल लेते है अब तक हम लोगो के द्वारा लगभग दो करोड़ तीस लाख रुपये की धोखाधड़ी की गयी है। यह कार्य हम लोगों द्वारा विगत 1 वर्ष पूर्व से ही प्रदेश के विभिन्न जनपदों व अन्य राज्यों में किये जा रहे थे।