Friday, May 17, 2024
क्राइम

अवैध टिकट दलाली में आरपीएफ ने दो को दबोचा

बस्ती। रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर हमेशा तत्पर रहता है जिस के क्रम में रविवार को उप निरीक्षक दिलीप कुमार साथ सहायक उपनिरीक्षक रविंदर सिंह हेड कांस्टेबल आनंद कुमार यादव कांस्टेबल अमितेश शुक्ला कांस्टेबल कमलेश कुमार चौबे रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बस्ती रेलवे स्टेशन बस्ती पर अपराधिक निगरानी एवं सुरक्षा बंदोबस्त ड्यूटी में तैनात थे कि मुखबिर खास से सूचना मिली की गाड़ी संख्या 19038 के ऑन ड्यूटी संविदा सफाई कर्मचारी द्वारा काउंटर टिकट के दलाली में सलिप्त है। जिसको मय टीम के साथ गिरफ्तार किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त सूचना पर मुखबिर खास द्वारा सफाई कर्मचारी की पहचान गुप्त रूप से कराया गया। उक्त सफाई कर्मचारी द्वारा एक व्यक्ति को एक लिफाफे में काउंटर टिकट देते हुए पकड़ा गया पूछताछ में सफाई कर्मचारी ने अपना नाम श्रीनारायण पांडे पुत्र राम पांडे निवासी हरिहरपुर थाना कप्तानगंज जिला बस्ती उम्र 35 वर्ष एवं लिफाफे में टिकट प्राप्त करने वाले व्यक्ति का नाम अमित निषाद पुत्र स्वर्गीय अनिल राय निवासी मुंडाघाट गांधीनगर थाना कोतवाली जिला बस्ती उम्र 23 वर्ष होना बताया हाथ में लिए टिकट का पीएनआर नंबर 260 3882663 गाड़ी संख्या 20104 श्रेणी एसी थर्ड बस्ती से लोकमान्य तिलक टर्मिनल 29 मई चार व्यक्तियों के लिए कीमत रुपया 8840/-दो आदत सादा एवं एक आदत आरक्षण भरा हुआ फार्म दोनों व्यक्तियों के पास तीन तीन सौ रुपया नगद पाया गया। उपरोक्त दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बस्ती पर मुकदमा अपराध संख्या 605/22 अंतर्गत धारा 143 रेल नियम विरुद्ध श्रीनारायण पांडे आदि । 29 मई पंजीकृत किया गया मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक बस्ती के आदेशानुसार सहायक उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह द्वारा किया जाएगा।