Saturday, May 18, 2024
क्राइम

राप्ती में कोरोना संक्रमित का शव फेंकने में दो युवक गिरफ्तार

बलरामपुर। बलरामपुर जिले में कोरोना संक्रमित होने के चलते मौत के बाद राप्ती में शव फेकने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गयी। बलरामपुर पुलिस ने इस मामले में दो युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बलरामपुर के एएसपी अरविंद मिश्रा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना की सीएमओ कार्यालय द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। पकड़े गए दोनों युवकों ने बताया कि सिद्धार्थनगर जिले के रहने वाले प्रेमनाथ मिश्र कोरोन का शिकार हो गए। उनकी मौत होने के बाद उनके शव को राप्ती में बहा दिया गया। पुलिस पकड़े गए दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है।

गौरतलब है बलरामपुर में वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर स्वास्थ्य विभाग सकते में है। वायरल वीडियो में दो युवक भारी बारिश के बीच पुल के ऊपर से एक शव को नदी में फेंकते नजर आ रहे हैं।जब इस वायरल वीडियो की पड़ताल की तो मामला सही पाया गया। यह घटना कोतवाली नगा क्षेत्र के राप्ती नदी पर बने सिसई घाट पुल की है। इस पुल के किनारे ही शमशान घाट भी है। इसी पुल पर से ही कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिजनों ने ही उसके शव को नदीं में फेंक दिया और किसी ने भी उन्हे रोकने की कोशिश नहीं की। वीडियो में दो युवक एक शव को राप्ती नदी के पुल से नदी में फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। शव फेंकने वाले दोनों युवकों में से एक युवक पीपीई किट पहने नजर आ रहा है। वीडियो को लेकर जब स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी सीएमओ डा. विजय बहादुर सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होने बताया कि जानकारी के अनुसार राप्ती नदी में फेंका जा रहा शव सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ के रहने वाले प्रेम नाथ मिश्र का है। उन्होंने बताया कि 25 मई को कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें संयुक्त जिला अस्पताल के एल टू वार्ड में भर्ती कराया गया था। 28 मई को इलाज के दौरान प्रेमनाथ मिश्र की मृत्यु हो गई थी। सीएमओ ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत मृतक के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया था। वायरल वीडियो में शव को राप्ती नदी में फेकते हुए दर्शाया गया है। उन्होने बताया कि शव वाहन के चालक रामप्रीत की तहरीर पर इस संबंध में कोतवाली नगर में केस दर्ज कराया गया। इसी मामले में पुलिस ने शप फेंकने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया हैै।