Sunday, June 2, 2024
बस्ती मण्डल

महामहिम मा0 राष्ट्रपति भारत सरकार के जनपद में आगमन के दृष्टिगत डीएम व एसपी द्वारा मगहर कार्यक्रम स्थल का किया गया निरीक्षण

संत कबीर नगर। महामहिम मा0 राष्ट्रपति भारत सरकार के जनपद में प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत संत कबीर परिनिर्वाण स्थली कबीर चौरा स्थल मगहर में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गया । अधिकारीद्वय द्वारा महामहिम के आगमन हेतु बन रहे हेलीपैड का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात कार्यदायी संस्था को शेष बचे हुए कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।