मगहर महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक
संत कबीर नगर । जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में मगहर मगहर महोत्सव 2021 के आयोजन के सम्बन्ध में समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों की प्रथम बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक मे मगहर महोत्सव का सफल आयोजन कराये जाने के सम्बन्ध में आयोजन समिति के सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। महोत्सव समिति के संस्थापक सदस्य शिव कुमार गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार एवं समिति के सदस्य पवन कुमार श्रीवास्तव, सुभाष शुक्ला, नासिर अहमद आदि लोगों ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महोत्सव का आयोजन कराये जाने के पक्ष में अपनी राय से प्रशासन को अवगत कराया।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने समिति के सदस्यों का स्वागत एवं उनकी भवनाओं का आदर करते हुये कहा कि कबीर की धरती पर इस तरह के आयोजन की परम्परा निश्चित रूप से सराहनीय है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कोविड-19/कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न हुयी परिस्थितियों के दृष्टिगत मगहर महोत्व का आयोजन कराये जाने के संदर्भ में शासन स्तर से दिशा-निर्देश प्राप्त करते हुये आगामी बैठक में महोत्व के आयोजन के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा करते हुये अन्तिम निर्णय लिया जायेगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र, उप जिलाधिकारी, खलीलाबाद सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित रहे।