Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

पैमाइश के दौरान जरीब टूटने से नपाई रहा बाधित

हर्रैया । तहसील क्षेत्र के राजस्व गांव तालागांव, रानीपुर छत्तर मे चकबंदी प्रकिया के तहत खेतों की जरीब लगाकर नपाई चकबंदी विभाग के राजस्व कर्मियों ने शुरू किया। मौके पर ग्रामीण किसानो के चक के गाटा संख्या का नंबर व नक्शा से मिलान कर पैमाइश कर लोगो को संतुष्ट किया गया। नपाई के दौरान एतराज करने वाले किसानो के चक की नपाई दुबारा किया गया। मंगलवार को चकबंदी विभाग के अधिकारियो के निर्देश पर तालागाव गांव और बंजरिया गोसाई गांव के सरहद के मध्य से चकबंदी विभाग के राजस्व कर्मी लेखपाल अखिलेश कुमार तिवारी व ऋषि पांडेय ने नपाई की शुरूआत किया। गाव के ताडकनाथ, अवधेश कुमार, गोमती प्रसाद शुक्ला सहित एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों के खेतों की नक्शा से मिलान कर नपाई कर रकबा पूरा किया। ताडकनाथ शुक्ल के खेत की नपाई के दौरान खिचाव के चलते जरीब टूट गया । जिससे पैमाइश एक घंटा बाधित रहा। और राजस्व कर्मियों के साथ चिल चिलाती धूप मे लोग खडे रहे। हालाकि जरीब जोडवाकर नपाई शुरू किया गया तो ग्रामीणों ने एतराज शुरू कर दिया । चकबंदी लेखपाल अखिलेश तिवारी ने दूसरी जरीब लाकर पैमाइश शुरू किया गया। इस मौके पर रोहित शुक्ला, पंकज शुक्ला, तारक नाथ, घनश्याम,रमाकांत मिश्र, ग्राम प्रधान अरविंद यादव सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे।