Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

आचार्य विनय ने बच्चों को नियुद्धम् के प्रकार, सावधानियाॅ एवं बचाव के तरीके सिखाए

बस्ती 29 मई। भारत मे अगर रहना है तो वन्दे मातरम् कहना है, सत्य सनातन वैदिक धर्म की जय, जो जागेगा वो पायेगा, जो सोयेगा वो खोयेगा, वेद की ज्योति जलती रहे, शराब की बोतल तोड़ दो आदि गगनभेदी नारों के साथ प्रशिक्षक विनय के नेतृत्व में चरित्र निर्माण शिविर के बच्चों ने कार्यक्रम के सप्तम दिवस के अवसर पर एक रैली निकाली जो उर्मिला एजूकेशनल एकेडमी रोडवेज से होते हुए कम्पनी बाग के मुख्य मार्गों से होते हुए शिविर स्थल पर आकर समाप्त हुई। रैली का शुभारंभ डॉ डी के गुप्ता एवं डॉ आलोक पांडेय ने ध्वज दिखाकर किया। इस शोभायात्रा के माध्यम से बच्चों ने संचलन गीत गाते हुए लोगों से धर्म और राष्ट्र के लिये जागृत होने का आह्वान किया। साथ ही शहर के नागरिकों और नौनिहालों को शिविर स्थल पर समापन सत्र में आने का निमन्त्रण दिया। समाजसेवी अखिलेश दुबे व वेद कुमार ने बच्चों के इस यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया और बच्चों को जलपान कराया। इससे पूर्व यज्ञ में शशिकला श्रीवास्तव पूर्व प्रधानाचार्या आर्य कन्या इंटर कालेज बस्ती व रजनी मिश्रा, सुभाष चन्द्र आर्य आदि सम्मिलित हुए और बच्चों को आशीर्वाद दिया। इसके बाद व्यायाम सत्र में आचार्य विनय ने बच्चों को नियुद्धम् के प्रकार, सावधानियाॅ एवं बचाव के तरीके सिखाए। एक साथ कई शत्रुओं से सामना करने का गुर सिखाते हुए आचार्य ने बताया कि आर्यवीर का बल राष्ट्र रक्षा के लिए होता है जब राष्ट्र पर कोई विपत्ति आती है तो आर्यवीर अपने पराक्रम के द्वारा उसे समाप्त करता है। इस अवसर पर ओम प्रकाश आर्य ने बच्चों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया एवं बौद्धिक कक्षा के दौरान उन्हे वेदों के बारे में बताया। इसके अलावा उन्होंने बच्चों को खान पान, आचार विचार, गुण कर्म स्वभाव को सद्ज्ञान के द्वारा ठीक रखने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर बालिकाओं ने लेजिम व बालकों ने डम्बल का प्रदर्शन किया।