Wednesday, July 3, 2024
साहित्य जगत

शुद्धिकरण – नशामुक्ति केंद्र की पूनम सिंह के साथ नशा मुक्ति विशेष पर चर्चा

केंद्रीय राज्यमंत्री आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार माननीय कौशल किशोर जी के आह्वान पर साहित्य संगम संस्थान नशा मुक्ति अभियान पदाधिकारी आ०कृष्ण कांत मिश्र जी के नेतृत्व में नशा मुक्ति अभियान मंच फेसबुक पर लाइव परिचर्चा नित्य शाम सात बजे आयोजित की जा रही है। यह परिचर्चा २९ मई तक चलेगी। इस परिचर्चा को उत्तर प्रदेश इकाई के विद्वान अध्यक्ष डॉ ओsम् प्रकाश मिश्र मधुब्रत जी व एडवोकेट राजीव रंजन मिश्र जी कार्यक्रम को संचालित कर सहयोग प्रदान कर रहे हैं। जिसमें दिनांक 28 मई 2022 को गोरखपुर में शुद्धिकरण नशामुक्ति केंद्र का संचालिका आदरणीया पूनम सिंह को परिचर्चा के लिए विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया । पूनम सिंह जी ने परिचर्चा में नशा मुक्ति केंद्र में आने वाले मरीजों की देखरेख, उनके उपचार की प्रक्रिया, उनका खानपान, व उनके परिजनों के अथक परिश्रम व दुश्वारियों का विस्तार पूर्वक वर्णन किया। साथ ही आदरणीया पूनम जी ने यह भी बताया कि नशा मुक्ति केंद्र से जो मरीज वापस जाते हैं उनको मुख्यधारा में लौटने के लिए किन-किन परेशानी का सामना करना पड़ता है। कार्यक्रम में उपस्थित गोरखपुर की श्रेष्ठ कवियत्री आदरणीय प्रेमलता रसबिंदू जी ने अभिभावकों की भूमिका पर ज्यादा जोर दिया। उन्होंने कहा कि बच्चे की उम्र 12 साल से लेकर 20 साल तक की भूमिका में एक अभिभावक के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होती। अगर हमें बच्चे को बेहतर भविष्य देना है तो बच्चे पर अपनी सतर्क निगाह रखनी पड़ेगी।

कार्यक्रम के अंत में साहित्य संगम संस्थान उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डॉक्टर ओम प्रकाश मिश्र मधुब्रत जी द्वारा पटल पर उपस्थित सभी धन्यवाद ज्ञापन किया गया और साथ ही आयोजनकर्ता एडवोकेट राजीव रंजन मिश्र व श्री कृष्ण कांत मिश्र के संयुक्त प्रयास को सराहा।(सुधीर श्रीवास्तव)