Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

बेटे के विद्यालय में पौधरोपण कर, दिए पर्यावरण संरक्षण के सन्देश

बस्ती, 26 मई। सदर विकास खंड का कंपोजिट विद्यालय परसा जागीर परिषदीय शिक्षा के क्षेत्र में नित नये आयाम गढ़ रहा है। विद्यालय की व्यवस्थाओं, अत्याधुनिक सुविधाओं, शैक्षिक गुणवत्ता और विभिन्न सहयोगी घटकों के साथ समन्वय एक उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। गुरूवार को विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक अभिषेक यादव के माता पिता अपने बेटे के कार्यस्थल पर पहुंचे और पौधरोपण किया।

उन्होने विद्यालय की व्यवस्थाओं का अवलोकन करने के उपरान्त कहा कि यहां आकर समझ में आया कि अभिषेक अपने विद्यालय के बारे में एक सामान्य अध्यापक से ज्यादा क्यों सोचता है। उन्होने प्रधानाध्यापक डा. शिवप्रसाद व अन्य स्टाफ के योगदान की भी सराहना की, साथ ही अपने सुपुत्र के योगदान पर आत्मसंतुष्टि का अनुभव किया। उन्होने इस अवसर पर विद्यालय परिसर में अंजीर का पौधा लगाया और कहा पर्यावरण के प्रति यही संवेदनशीलता बनी रहनी चाहिये। उन्होने कहा ज्यादा नही तो कम से कम अपने हिस्से का पर्यावरण तो हर किसी को शुद्ध रखना चाहिये। प्रधानाध्यापक ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। अभिभावक गोरखनाथ, मोल्हू प्रसाद, सुशील चौधरी आदि उपस्थित रहे।