Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

मीरा श्रीवास्तव को पुण्यतिथि पर याद किया गया

बस्ती, 25 मई। रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन की संरक्षिका रहीं श्रीमती मीरा श्रीवास्तव की चौथी पुण्यतिथि पर गायत्री मंन्दिर में शांति यज्ञ एवं रक्तजांच शिविर का आयोजन किया गया। क्लब के चार्टर अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. रमेशचन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी चिकित्सीय एवं सामाजिक सेवा में मीरा जी का बहुत बड़ा योगदान रहा। वे जीवन के हर मोड़ पर हमारी प्रेरणा स्रोत रहीं।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम गायत्री मंदिर के मुख्य परिव्राजक पण्डित रामप्रसाद त्रिपाठी की देखरेख में शांति यज्ञ का आयोजन किया गया, उसके उपरान्त मीरा श्रीवास्तव की स्मृतियों का स्मरण करते हुये उनके बताये मार्ग पर सामाजिक सराकारों को मजबूत करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में क्लब के पूर्व अध्यक्ष डा. अश्वनी कुमार सिंह ने कहा कि मीरा जी सदैव समय की प्रतिबद्धता के लिये लोगों को सचेत किया करती थीं। स्त्रियों की शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर हमेशा संवेदनशील रहती थीं।

क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन मयंक श्रीवास्तव एवं सचिव डा. एसके त्रिपाठी ने कहा कि मीराजी हमारी आदर्श थीं, आज वे भले ही हमारे बीच नही हैं लेकिन उनके विचार हमेशा क्लब का मार्गदर्शन करते रहेंगे। समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि उन्होने सदैव समाज का मार्गदर्शन किया और हमे अच्छे कार्य के लिये प्रेरित करती रहीं। मंदिर परिसर में ही रोटरी क्लब की ओर से रक्त जांच शिविर आयोजित किया गया जहां ब्लड सुगर, कोलेस्ट्राल, थॉयरायड जैसे गंभीर रोगों की निःशुल्क जांच की गयी।

तमाम लोगों ने इसमें बढ़चढकर हिस्सा लिया और लाभान्विवत हुये। पूर्व अध्यक्ष रो. प्रमोद गाडिया, रो. सतीश सिंघल, रो. राजन गुप्ता, रो. रामविनय पाण्डेय, रो. मनोज अग्रवाल, रो. महेन्द्र सिंह, डा. डीके गुप्ता, आशीष श्रीवास्तव, डा. अजीत प्रताप सिंह, इंजी. देवेन्द्र श्रीवास्तव, आनंद गोयल, बैंक अधिकारी राजेश श्रीवास्तव, भजन गायक संदीप श्रीवास्तव, सुलभ श्रीवास्तव, डा. रमा शर्मा, शशि गुप्ता, जीजीआईसी की प्रधानाचार्या नीलम सिंह, सरिता शुक्ला, शालिनी मिश्रा, अपराजिता श्रीवास्तव आदि मौजूद रहीं। अरूण श्रीवास्तव, सचिन, आशीष, कृष्णा आदि ने रक्त जांच में सहयोग दिया।