Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

जमीनी विवाद में मारपीट, पीड़िता ने किया न्याय दिलाने की मांग

बस्ती । कलवारी थाना क्षेत्र के गौरा रोहारी निवासिनी फूलमती पत्नी शिवबृन्च ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाया है। पत्र फूलमती ने कहा है कि गांव के ही रामभरत, प्रहलाद आदि से आबादी की जमीन को लेकर रंजिश चल रही है। गत 2 फरवरी को उक्त लोगों ने विवादित जमीन पर जबरिया कब्जा करने की कोशिश किया। जब फूलमती ने इसका विरोध किया तो प्रहलाद पुत्र छज्जू, उजागिर पुत्र प्रहलाद, रामभरत पुत्र राजाराम आदि 4 फरवरी को उसके घर में घुस गये और उसकी पुत्री अंतिमा के साथ अभ्रदता के साथ ही उसे मारा पीटा। फूलमती शोर सुनकर मौके पर पहुंची तो उसके साथ भी उक्त लोगोें ने मारपीट किया। लोगों के बीच बचाव से दोनों की जान बची।

फूलमती ने पत्र में कहा है कि घटना की सूचना 112 नम्बर द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस उसे और उसकी बेटी अंतिमा को लेकर थाने पहुंची और उसे दिन भर थाने पर बैठाये रखा। बाद में धारा 151 में चालान कर दिया जबकि विपक्षियोें के विरूद्ध पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया। इस बीच विरोधी उसके घर पहुंचे जहां उसके दो नाबालिग बच्चे प्रतिमा व रवीश ही थे। उक्त लोगों ने घर का सामान, खाद्यान्न रजाई, खटिया आदि कूंऐ में फेंक दिया एवं बच्चों के शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, जेवरात एवं नकदी उठा ले गये। इसकी सूचना पुलिस को दी गई किन्तु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया। अंतिमा का मेडिकल भी पुलिस ने नहीं कराया। फूलमती ने दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई एवं अपने परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है।