Sunday, June 2, 2024
बस्ती मण्डल

ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन द्वारा गोद लिए 5 क्षय रोगी हुए स्वस्थ

बस्ती, 06 अक्टूबर। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सामाजिक संस्था ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन ने निद्वाय मित्र बनकर जिन 5 क्षय रोगियों को गोद लिया था सभी स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया फूड पैकेट उन्हे संस्था द्वारा समय समय पर दिया गया। यह जानकारी देते हुये फाउण्डेशन के अध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव ने बताया कि इन क्षय रोगियों को मार्च 2022 में गोद लिया गया था।

रोगियों ने भी प्रोटोकाल का ध्यान रखा और संस्था समय समय पर फूड पैकट पहुंचाती रही। उन्होने पुनः 5 रोगियों को गोद लेने की इच्छा जाहिर किया था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजी गयी सूची के मुताबिक संस्था ने 5 और रोगियों को गोद लेकर उन्हे फूड पैकेट भेजना शुरू कर दिया है। रंजीत श्रीवास्तव ने कहा क्षय रोग उन्मूलन एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है इसमें समाजसेवियों व सामाजिक संस्थाओं को आगे आना चाहिये। इस क्षेत्र में जितनी व्यापकता होगी क्षय रोग का उतना ही जल्दी उन्मूलन होगा। रंजीत श्रीवास्तव ने संस्था के पदाधिकारियों को यह जिम्मेदारी सौंपी है कि वे स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक समय समय से रोगियों को फूड पैकेट पहुंचाते रहें।