Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

ई. राकेश मण्डल अध्यक्ष, राजकुमार मण्डल सचिव बने

बस्ती । मंगलवार को इलेक्ट्रिकल एण्ड मैकेनिकल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ का मण्डलीय द्विवार्षिक अधिवेशन प्रेस क्लब के सभागार में ई. शैलेस नायक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। द्विवार्षिक अधिवेशन में जहां डिप्लोमा इंजीनियर्स की समस्याओं पर विचार हुआ वहीं दूसरे सत्र में चुनाव अधिकारी प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्ष ई. प्रदीप कुमार पाल और प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ई. महेन्द्रराम की देख रेख में सम्पन्न हुआ। मण्डल सचिव के पद पर चुनाव हुआ जबकि शेष सभी पदों पर सर्व सम्मति से पदाधिकारी घोषित किये गये।
द्विवार्षिक अधिवेशन में संघ के प्रदेश अध्यक्ष गजेन्द्र कुमार, ई. उदयभान, ई. अनुपम त्यागी एवं पूर्वी जोन के राशिद खान ने कहा कि हमें अपने कर्तव्यों के निर्वहन के साथ ही पुरानी पेंशन नीति बहाली के लिये निरन्तर संघर्ष जारी रखना होगा। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अध्यक्ष मस्तराम वर्मा ने कहा कि एकजुटता से ही लक्ष्य हासिल होंगे। परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम अधार पाल ने कहा कि राज्य कर्मचारी अपने समय के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, उनकी आवाजों को दबाने की जगह समस्याओं का निस्तारण होना चाहिये। परिषद के जिला मंत्री तौलू प्रसाद ने कहा कि सभी कर्मचारी संगठनों को अधिकारों के लिये एकजुटता बनाये रखनी होगी।
अधिवेशन के बाद हुये चुनाव में ई. राकेश कुमार मण्डल अध्यक्ष, ई. राजकुमार सचिव, ई. कृष्ण मोहन यादव उपाध्यक्ष, ई. राम पुजारी सम्प्रेक्षक, ई. संदीप मिश्रा प्रचार सचिव, ई. दुर्गेश कुमार कोषाध्यक्ष, ई. अरविन्द प्रसाद सर्व सम्मति से पदाधिकारी चुने गये। सचिव पद पर हुये चुनाव में ई. राजकुमार को 37 जबकि उनके प्रतिद्वदंी प्रवीन कुमार को मात्र 13 मत प्राप्त हुये। पदाधिकारियों को ई. प्रदीप कुमार पाल ने शपथ दिलाते हुये कहा कि पदाधिकारी अपने दायित्वों का निष्ठा से पालन करें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ई. श्याम बिहारी, धर्मेन्द्र सिंह, नीरज सिंह, सत्येन्द्र यादव, इरशाद आलम, हरेन्द्र कुमार यादव, राजकुमार वर्मा, अभय कुमार द्विवेदी, अजय कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, राम पदारथ, नरेन्द्रनाथ पाण्डेय के साथ ही संघ के अनेक पदाधिकारी, सदस्य शामिल रहे।