Saturday, July 6, 2024
बस्ती मण्डल

पंचकुण्डीय श्री रुद्र महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा आयोजन को लेकर बैठक सम्पन्न

बस्ती। सनातन धर्म चेतना चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में अमहट शिव मन्दिर पर आगामी 11 जून से आरम्भ होने वाले पंचकुण्डीय श्री रुद्र महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा आयोजन के सन्दर्भ में तैयारी बैठक अमहट शिव मन्दिर पर सम्पन्न हुई। बैठक में आयोजन समिति से जुड़े लोग एवं विभिन्न संगठनों के लोग शामिल रहे। बैठक में यज्ञशाला के निर्माण, आयोजन के प्रचार प्रसार एवं जनसम्पर्क पर जोर देने पर विशेष चर्चा हुई।
आयोजन समिति के अनुसार यज्ञ के साथ साथ प्रतिदिन सामूहिक रुद्राभिषेक भी होगा, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभ ले सकें।
आयोजन को सफल बनाने के लिए तमाम संगठनों के लोग आगे आकर सहयोग कर रहे हैं, इसी क्रम में ह्यूमन सेफ लाइफ फाउंडेशन, हे री सखी, पी.आर.जे., चित्रांश क्लब, दीन दयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान,सामाजिक सेवा संस्था चित्रांश क्लब एवं संकल्प चौरिटेबल ट्रस्ट ने पूरे मनोयोग से आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने का संकल्प दोहराया।
बैठक में ट्रस्ट अध्यक्ष राजेश मिश्र, संरक्षक एवं आयोजन का संचालन कर रहे आचार्य विवेक त्रिपाठी, महेश पाठक जी ब्रम्हचारी, राजेश चित्रगुप्त, अविनाश श्रीवास्तव, अपूर्व कुमार शुक्ल, पंडित गोपाल जी उपाध्याय, अनुज राही, अनिल सिंह, अनूप मिश्र, विशाल पाण्डेय एवं अन्य लोगों ने अपने अपने विचार रखे।