Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

आस्था का महापर्व ज्योति यात्रा की तैयारियां पूरी, भारी संख्या में शामिल होंगे श्रद्धालु-कमल सेन

बस्ती। लाखों लोगों की आस्था का महापर्व ज्योति यात्रा का भव्य आयोजन आज शाम पांच बजे से किया जाएगा जो कंपनीबाग से गांधी नगर तक जाएगी।जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है।

कार्यक्रम के संयोजक कमल सेन ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से निकलने वाली ज्योति यात्रा इस वर्ष 21 में वर्ष में प्रवेश करेगी इस बार ज्योति यात्रा में विश्व प्रसिद्ध शंख वादक जो प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री द्वारा सम्मानित किए जा चुके उनकी प्रस्तुति बहुत ही मनमोहक होगी । राजस्थानी लोक नृत्य एवं गंगा आरती मुख्य आकर्षण के केंद्र रहेंगे।

कहा कि इस कार्यक्रम में मंडलायुक्त,आईजी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सांसद, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित कई अन्य गणमान्य अतिथियों को निमंत्रण भेजा गया है।

उन्होंने कहा कि यह यात्रा लाखों श्रद्धालुओं के आस्था का प्रतीक है और इस कार्यक्रम में बस्ती के आसपास के जिलों से भारी संख्या में लोग आते हैं और अपनी उपस्थिति दर्ज कराते है।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की भव्यता में शरद सिंह रावत, पवन मल्होत्रा, जगबीर सिंह, गोविंद पांडे, संजय पाल, दिनेश पाल बलवंत सिंह सोनू सिंह विकास चौधरी सोनू पांडे, मनमोहन काजू श्रीवास्तव,विनय पांडे अंकुर वर्मा, विक्की यादव, सुभाष, चिंटू सरदार बबलू सरदार, सनम सरदार, ओम प्रकाश, जयप्रकाश आदि का सहयोग सराहनीय है।