Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

समारोह पूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

बस्ती। पू०मा०वि० करमागजा, करियापार राउत बस्ती–सदर, बस्ती के बच्चों द्वारा 77 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम सभा करियापार राउत में प्रभातफेरी करने के उपरान्त रंगारंग कार्यक्रम कर के विद्यालय के बच्चों संग अभिभावकों का मन मोह लिया। विद्यालय में ग्राम प्रधान भी अभिषेक प्रेमी ने ध्वजारोहण करने के साथ ही बच्चों के उत्कृष्ट कार्यो हेतु पुरुस्कृत किया। कार्यक्रम से खुश होकर प्रशिक्षुत अध्यापक आकाश कुमार ने भी बच्चों को पुरुस्कृत किया। कार्यक्रम में वशिष्ठ अभिभावक अविनाश जी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक सन्तोष जयसवाल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यापक अतुल पाण्डेय, संजय कुमार, विद्यासागर, निलेश भारती, सहित अनेक अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में साधना, खुशी यादव, अनीता यादव, अंशिका, दिव्या, प्रीती, लक्ष्मी, संध्या, सुल्तान, अमर सिंह यादव, राज, ओमकार कौशल, आलोक, सहित अनेक बच्चे पुरुस्कृत किए गये।