2nd यूनिट के बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के साथ जारी है ऑफ़लाइन एडमिशन प्रक्रिया
संतकबीरनगर (जितेन्द्र पाठक) जिले के अग्रणी शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी द्वारा 20 अप्रैल से शुरू किए गए ऑनलाइन पढाई का सिलसिला बदस्तूर जारी है। ऑनलाइन पढाई के मामले में एक नज़ीर के रूप में उभरकर सामने आए शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी प्रबंधतंत्र द्वारा ऑनलाइन लाइव रेगुलर क्लॉस कोरोना काल मे बच्चों के लिए किसी वरदान से कम नही है। एकेडमी में अध्ययनरत हजारों छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की चिंता रखने वाले प्रबन्ध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और सह प्रबन्ध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी के निर्देशन में विशेषज्ञ टीचरों की टीम लगातार बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा बीते अप्रैल माह से ही देते चले आ रहे है।ऑनलाइन सिस्टम के बढ़ते क्रेज के बीच सूर्या एकेडमी के टीचरों की मेहनत से अभिभावक भी गदगद है। अभिभावकों का खुश होना लाजिमी भी है क्योंकि कोरोना संक्रमण काल मे उनके पाल्यों के भविष्य की चिंता जिस तरह से करते हुए एकेडमी ने प्रयास किया वह काबिलेतारीफ भी है। *ऑनलाइन सिस्टम की पढ़ाई के बीच प्रथम बैच की ऑनलाइन परीक्षा शकुशल सम्पन्न कराने के बाद एकेडमी अब सेकेंड यूनिट के बच्चों की परीक्षा की तैयारी में जुटा है। साथ ही साथ सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के तहत ऑफ़लाइन एडमिशन प्रक्रिया भी जारी है।*