Wednesday, June 26, 2024
उत्तर प्रदेश

स्टार पेपर मिल में बीमांकितों का स्वास्थ्य परीक्षण सम्पन्न

सहारनपुर (उ.प्र.): स्टार पेपर मिल में शुक्रवार २०.०५.२०२२ को कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय नेहरू मार्किट एवं कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय सहारनपुर द्वारा कैम्प का आयोजन किया गया।

कैम्प में स्टार पेपर मिल के सभी बीमांकित कार्मिकों का ब्लडप्रेशर, डायबिटीज, ई०सी०जी०, इत्यादि की जाँच की गई। स्वास्थ्य कैम्प का उद्घाटन कर्मचारी राज्य बीमा योजना श्रम चिकित्सा सेवाएं सहारनपुर क्षेत्र सहारनपुर की मुख्यचिकित्साधिकारी डा०परिणीति जोशी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। स्वास्थ्य कैम्प में चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डा० श्यामदेव, डा० अभिषेक कुमार एवं औषधालय के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० रोहित चौधरी, डा० शिल्की जैन के द्वारा विभिन्न बीमांकित मरीजों के रोगों का निदान व जांच किया गया। एवं बीमांकितो को स्वास्थ्य सम्बंधित उचित सलाह व निर्देश दिए गये। मुख्यचिकित्साधिकारी डा० जोशी ने बीमांकित लाभार्थियों को चिकित्सा लाभ से सबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देकर जागरूक किया और कहा भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य कैम्प समय समय पर आयोजित होते रहेंगे। औषधि वितरण का कार्य ई०एस०आई० हॉस्पिटल के फार्मासिस्ट श्री अमित बहुगुणा जी, एवं ई०एस०आई० डिस्पेंसरी के फार्मासिस्ट श्री कृष्ण कान्त मिश्र जी ने संयुक्त रूप से किया। स्वास्थ्य कैम्प में पैरामेडिकल स्टाफ राजवीर सिंह, अभिषेक कुमार मिश्रा, सुभाष चंद, तरुन सागर, प्रताप सिंह, शशि प्रभा, चन्द्र लाल तेजान, मूल चंद आदि लोग मौजूद रहे। स्वास्थ कैम्प में कुल 175 लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कैम्प में मेट्रो हॉस्पिटल मेरठ के स्टाफ एवं चिकित्सक भी मौजूद रहे। स्टार पेपर मिल के स्टाफ और मरीजों ने उचित सहयोग प्रदान किया।