Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाए फ्लाईग स्काट टीम की निगरानी मे

बस्ती।आज कक्षा 10 की हिन्दी विषय की परीक्षा मे सचल दल टीम द्वारा आर सी सी पब्लिक स्कूल , केंद्रीय विद्यालय और सेन्ट जेवियर्स स्कूल का निरीक्षण किया गया।जिसमे कुल मिलाकर 723 परीक्षार्थी आवंटित थे लेकिन तीनों सेंटर मिलाकर 711 बच्चे उपस्थित थे एवम 12 छात्र अनुपस्थित पाए गए।
परीक्षा का समय 10:30 बजे से 12:30 तक था।
सचल टीम के सदस्य गोपाल त्रिपाठी प्रिसिंपल देलही स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, रिजवानुल करीम प्रिसिंपल इंडियन पब्लिक एवम रूपेश त्रिपाठी प्रिसिंपल बलूमिंग बड्स ने बताया कि सभी सेंटर पर परीक्षाए सकुशल कोविड के समस्त नियमो का पालन करते हुए हो रही है।सभी बच्चे भी सेंटर पर मास्क लगाकर ही परीक्षाए दे रहे है।