Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

समाजसेवी सुदामा व ग्रामीणों संग अपूर्ण बांध निर्माण हेतु उच्चाधिकारियों ने की बैठक

बस्ती।आज उपजिलाधिकारी हर्रैया सुखबीर सिंह व तहसीलदार हर्रैया ने बाढ खण्ड के उच्चाधिकारियों व समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी की उपस्थित में विक्रमजोत स्थित कल्याणपुर गांव में ग्रामीणों संग अपूर्ण बांध निर्माण हेतु बैठक की घंटो चली बैठक में ग्रामीणों का पक्ष रखते हुऐ समाजसेवी सुदामाजी ने कहा कि यदि प्रशासन पूर्व में निर्धारित एलाइनमेंट पर काम करता है तो न केवल पूर्व से संघर्षरत कल्याणपुर गांव सुरक्षित होगा अपितु करीब 600एकड कृषि योग्य भूमि सुरक्षित होगी जबकी बाढ खण्ड की मनमानी के चलते यह गांव बाढ मुक्त नहीं हो रहा है साल भर सोने वाला बाढ खण्ड बारिस में सकृय होता है ये लो धन के बचत हेतु मनमाने ढंग से तैयार एलाइनमेंट पर बांध बनाना चाहते हैं जिससे कल्याणपुर गांव नदी व बांध के बीच में आ जायेगा ऐसे में ग्रामीण अपनी जमीन क्यों देंगें उन्होंने कहा कि आज के पांच वर्ष पूर्व नदी किनारे बसे गांवों में बाढ के दौरान दो एक दिन पूडी बांटने व ईंट का राबिस व रोडा डालकर कटान रोकने का दिखावा करता था हम लोगों के संघर्ष उपरांत पूर्व जिलाधिकारी राजशेखर सिंह व माला श्रीवास्तव जी के सहयोग से न केवल पूरे जिले में बोल्डर से बचाव कार्य व नदी में ड्रेजिंग का कार्य शुरू हुआ अपितु अब ड्रेजिंग के चलते नदी गांव के दो किलोमीटर दूर भी हो गई यदि बाढ खण्ड के पास संशोधित नक्शा है तो उसकी प्रति दी जाय जिससे हम उन लोगों के खिलाफ न्यायालय जा सकें जिन्होंने गांव की सुरक्षा को ध्यान दिये बिना एलाइनमेंट तैयार किया बाढ खण्ड पूर्व में हुई बैठकों की भांति संशोधित नक्शा नही दिखा सका फलतः उपजिलाधिकारी ने कल बाढ खण्ड को नक्शा लेकर बैठक में आने को निर्देशित किया इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण शोषल डिस्टेंस के अनुपालन में उपस्थित रहे