Tuesday, June 25, 2024
बस्ती मण्डल

युवा उपन्यासकार धर्मेन्द्र के उपन्यासों पर बनेंगी फ़िल्में

बस्ती। जनपद के सुगर मिल रोड कालोनी के रहनें वाले युवा साहित्यकार व उपन्यासकार धर्मेन्द्र पाण्डेय के उपन्यासों पर फ़िल्में बनेंगी. इसकी घोषणा खलीलाबाद में चल रहे भोजपुरी फिल्म धनवान के सेट पर फिल्म निर्माण से जुड़े निर्देशक संजय श्रीवास्तव व फिल्म अभिनेता मनोज सिंह टाइगर नें धर्मेन्द्र पाण्डेय को सम्मानित करते हुए कही.
इस मौके पर निर्देशक संजय श्रीवास्तव नें कहा की हम जब भी कोई उपन्यास पढ़ते हैं तो उसका चलचित्र हमारे दिमाग में चलता रहता है. लेकिन बात कल्पनाओं के चलचित्र की हो तो सोने पे सुहागा तब लगता है जब ये कल्पनाएं सच होकर बड़े पर्दे पर दिखाई जाती हैं. और ये हमारे दिल-दिमाग से ज्यादा हमारी असल जिंदगी में घर कर जाती हैं. धर्मेन्द्र पाण्डेय नें जिस तरह से अपने उपन्यासों में आम आदमी को असल जिन्दगी का चित्रण किया है उस पर अगर फ़िल्में बनीं तो वह समाज को आइना दिखाने का काम करेंगी.
फिल्म अभिनेता मनोज सिंह टाइगर उर्फ़ बतासा चाचा नें कहा की धर्मेन्द्र पाण्डेय के उपन्यास अक्कू में जिस तरह से एक बलात्कार पीड़िता के जद्दोजहद को दिखाया गया है उसे चलचित्र पर उतारनें पर सफलता के रिकार्ड टूटेंगे. अभिनेता राघव पाण्डेय नें कहा की धर्मेन्द्र पाण्डेय के लिखे उपन्यासों पर बनने वाली फिल्मों में काम करने पर उन्हें ख़ुशी होगी.
इस मौके पर नंदनी नगर महाविद्यालय के सोशल वर्क डिपार्टमेंट के अध्यक्ष केके शुक्ल, विशाल पाण्डेय,प्रबिन्द्र राय, विकास कसौधन, बृहस्पति पाण्डेय, अमरेश पाण्डेय अमृत सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे.