Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया बाल वाटिका कक्ष का उद्घाटन

बस्ती। शुक्रवार को विकासखण्ड हर्रैया के प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर में खण्ड शिक्षा अधिकारी बड़कऊ वर्मा एवं ग्राम प्रधान प्रभात सिंह द्वारा स्कूल रीडीनेस कार्यक्रम के अंतर्गत बाल वाटिका कक्ष का उद्घाटन किया गया।खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम के बारे में लोगों को विस्तार से बताते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के अनुसार शिक्षण कार्य करने से निश्चित रूप से आने वाले समय में बेसिक शिक्षा में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक और प्राथमिक शिक्षक संघ हर्रैया के अध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ल ने कहा कि हमारे विद्यालय के शिक्षकों का कार्य अति सराहनीय है इन सब की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है उत्कृष्ट शिक्षण के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सहायक अध्यापिका नीतू और शिक्षा मित्र गोविंद प्रताप सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा तमाम शैक्षणिक गतिविधियों की प्रस्तुति की गई।
इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी रवीश कुमार मिश्र, जिला संगठन मंत्री विवेककान्त पाण्डेय, ब्लॉक कोषाध्यक्ष काशीराम वर्मा, बीआरसी कार्यालय के राकेश प्रकाश श्रीवास्तव, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय सिंह, सूरज सिंह, तिलकराम, रौनक सिंह, रजनी देवी आदि उपस्थित रहे।