Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

गरीब मरीजों के लिए वरदान साबित होगा सूर्या हॉस्पिटल -डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) सूर्या हास्पिटल के एमडी डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बातचीत के दौरान बुधवार को कहा कि पूर्वांचल में गरीबी के कारण शिक्षा व स्वास्थ से लोग अक्सर वंचित हो जाते है, एैसे लोगों के सपनों को साकार करने और उनके मदद करने की उद्देश्य से सूर्या हास्पिटल व पैरा मेडिकल कालेज खोलने का निर्णय लिया गया है। डा. चतुर्वेदी ने कहा कि मेरा सपना है कि पूर्वांचल के लोगों को अच्छी शिक्षा अच्छा इलाज के लिए दूर-दराज न जाना पड़े, इसी उद्देश से सूर्या हास्पिटल व पैरा मेडिकल कालेज की स्थापना की गई है। डा. चतुर्वेदी ने कहा कि नव वर्ष 2021 समाज के लोगों के लिए नई खुशिया लाये। एक सवाल के जवाब में डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि पिता के सपनों को आगे बढ़ाते हुए स्वास्थ सेवा के क्षेत्र में कदम रखा हूं, निश्चित रूप से जनपद वासियों के सहयोग से इस मुकाम को हासिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि गरीब मरीजों के लिए सूर्य हॉस्पिटल वरदान साबित होगा।