Thursday, June 27, 2024
हेल्थ

जिले के नागरीय क्षेत सहित 14 ब्लाकों में में चला फाइलेरिया उन्मूलन अभियान

बस्ती। जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए अभियान की शुरूआत आज नगरीय क्षेत्र के साथ-साथ सभी 14 ब्लाकों में की गयी। अभियान के अन्तर्गत घर-घर जाकर इसकी दवा खिलायी जायेंगी। नगरीय क्षेत्र कलेक्टेªट में जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने फाइलेरिया के लिए डी.ई.सी. तथा पेट में कीडा की दवा एल्बेंडाजोल लोगों को वितरित किया, जिसे वहॉ उपस्थित लोगों ने तत्काल खा लिया। नगरीय क्षेत्र के नोडल डा. ए.के. कुशवाहॉ ने बताया कि इसे दो वर्ष से कम आयु के बच्चे, बीमारवृद्ध तथा गर्भवती महिलाओं को नही खाना है। इस दौरान एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन, डा. सी.के. वर्मा, मलेरिया अधिकारी आई.ए. अंसारी, डिप्टी कलेक्टर आनन्द श्रीनेत, पाथ से अनिकेत झा, अजय कुमार, ज्योति, स्मिता आदि उपस्थित रहें।