Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

आवास के लिए 43 अपात्र पाये गए, निस्तारण के लिए मिला एक सप्ताह का समय

गायघाट,बस्ती। जिले के गायघाट नगर पंचायत में कुल 43 लोग प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए अपात्र पाए गए हैं।इन अपात्रों के नाम नगर पंचायत कार्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दिए गए हैं। ताकि उससे संबंधित आपत्तियों का निस्तारण समय से किया जा सके। यह जानकारी देते हुए अधिशाषी अधिकारी अमरजीत ने बताया की यह वे आवेदक हैं जो पात्रता की श्रेणी में नहीं आते हैं अथवा जांच के समय दिए गए पते पर मौजूद नहीं पाए गए।ऐसे लाभार्थी एक सप्ताह के अंदर अपना पक्ष प्रस्तुत करें।जिससे आपत्तियों का निस्तारण समय से किया जा सके ।
गौरतलब है की 12 सितंबर 2018 को कुदरहा ब्लाक के गायघाट में नगर पंचायत गायघाट का गठन शासन द्वारा किया गया था। नगर पंचायत गायघाट में गायघाट के अलावा गाना व पियारे पुर तथा पाऊं के राजस्व गांव बनहरा,थनहवा मुड़ियारी का चक बंजारी जोत व जगदीश पुर के अलावा भेड़वा के पिपरा और उमरिया ग्राम पंचायत के राजस्व गांव मरवटिया को शामिल किया गया है।इन सभी गांवों की कुल आबादी 24486 है। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराया जाना था।जिसमे कुल 43 लोग अपात्र पाए गए हैं। यह वे लोग हैं जो पात्रता के मानदंड को पूरा नहीं करते हैं या तो जियो टैग के समय अपने बताए गए पते पर मौजूद नहीं थे। ऐसे लोग एक सप्ताह के अंदर अपना पक्ष कार्यालय में रखकर इस समस्या का निस्तारण करा लें।