Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

मकान को चकबंदी विभाग ने बना दिया उडान चक, पीड़ित ने लगाया न्याय की गुहार

बस्ती । कोतवाली थाना क्षेत्र के खीरीघाट निवासी हीरालाल ने मुख्यमंत्री के साथ ही अनेक सम्बंधित अधिकारियों को पत्र भेजकर अपने मकान को चकबंदी अधिकारी सोनूपार द्वारा उड़ान चक में शामिल किये जाने को समाप्त करने की मांग किया है।
भेजे पत्र में हीरालाल ने कहा है कि उन्होने आराजी नम्बर 26/1 का बैनामा कराया है और मकान बनवाकर पिछले 28 वर्षो से रह रहे हैं। उनके मकान को उड़ान चक में शामिल किये जाने के मामले में सहायक चकबंदी अधिकारी से रिपोर्ट मांगा गया था किन्तु वे पिछले पांच वर्षो से लगातार दौड़ा रहे हैं। हीरालाल ने मुख्यमंत्री और उच्चाधिकारियों से आग्रह किया है कि उड़ान चक को समाप्त कराया जाय। उन्हें आशंका है कि कुछ लोग साजिश करके रिपोर्ट नहीं लगने दे रहे हैं और उनका परिवार मानसिक रूप से परेशान है।