Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

बस्ती। प्रदेश सरकार के आह्वान पर पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ संदेश के तहत शनिवार को वन महोत्सव मनाया गया। इसके तहत उत्तर प्रदेश चीनी व गन्ना विकास निगम लि. मुण्डेरवा इकाई के प्रधान प्रबंधक अभिषेक पाठक की अगुवाई में चीनी मिल परिसर में पौधरोपण किया गया। जिसमें गन्ना विकास के लिए नामित कार्यदाई संस्था एलएसएस के कर्मियों ने सर्वाधिक संख्या में भागीदारी निभाते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

वन महोत्सव के तहत लक्ष्य के 85 प्रतिशत पौधे आज लगाए गए। जबकि शेष 15 प्रतिशत पौधे स्वतंत्रता दिवस के दिन लगाने का शासन ने निर्देश दिया है। अभियान के तहत मिल परिसर स्थित प्रधान प्रबंधक के कार्यालय से लेकर गन्ना विभाग कार्यालय परिसर तक विभिन्न फलदार व छायादार पौधे लगाए गए। मुख्य गन्ना प्रबंधक कुलदीप द्विवेदी व एलएसएस के महाप्रबंधक गन्ना डा. वीके द्विवेदी ने कर्मचारियों के सहयोग से पौधरोपण अभियान को संपन्न कराया। इस दौरान मिल के प्रधान प्रबंधक अभिषेक पाठक ने कहा कि पौधरोपण के साथ ही इसके संरक्षण की जिम्मेदारी सभी स्टाफ की है। पौधों की सुरक्षा को लेकर हम तत्पर नहीं हुए तो यह अभियान सफल नहीं हो पायेगा। एलएसएस के गन्ना सलाहकार एसपी मिश्र ने अपने सभी कर्मचारियों से अपील किया है कि पौधरोपण अभियान में हिस्सा लेकर अपने पर्यावरण की सुरक्षा का दायित्व निभाएं। इस दौरान मिल के अधिकारियों के अलावा कार्यदाई संस्थाओं के कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।