Tuesday, May 21, 2024
बस्ती मण्डल

भाजपा नेता अजय सिंह गौतम ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा, जांच की मांग

बस्ती । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश कार्य समिति सदस्य अजय सिंह गौतम ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर विकास खण्ड रामनगर के ग्राम पंचायत कोहडा, कटरिया नानकार, रामनगर, सकतपुर तुसायल में वित्तीय वर्ष 2021-22 में मनरेगा एवं अन्य कार्यो के जांच कराने, दोषियों पर कार्रवाई की मांग किया है।
डीएम को भेजे पत्र में अजय सिंह गौतम ने कहा है उक्त ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य, ग्राम निधि, राज्य वित्त, 15 वां वित्त में बड़े पैमाने पर ग्राम सचिव और ग्राम प्रधान द्वारा श्रमिकों का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर भुगतान करा लिया गया है। जिन श्रमिकों के मजदूरी का भुगतान किया गया है उनके द्वारा कार्य स्थल पर निर्माण ही नहीं किया गया है। पत्र में भाजपा नेता ने कहा है कि यदि बैंक अभिलेख से मजदूरों के हस्ताक्षरों की जांच करा लिया जाय तो फर्जीवाड़े का पता चल जायेगा। मस्टररोल में जिन मजदूरों के नाम से भुगतान लिया गया है उनमें से 90 प्रतिशत मजदूरों ने कार्य स्थल पर कार्य ही नहीं किया है। पत्र में कहा गया है कि इसमें तकनीकी सहायक एवं सचिव की भूमिका रहती है। ग्राम पंचायतांे में इण्टर लांकिग, सीसी रोड, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन का कार्य भी गुणवत्ता विहीन कराया गया है। मांग किया है कि जांच कमेटी बनाकर उक्त ग्राम पंचायतों की जांच कराते हुये ग्राम पंचायतों के भुगतान पर रोक लगाकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाय।