Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

निरंकुश हो गईं स्थानीय पुलिस, रिश्वत न देने पर जमकर पीटा

संतकबीरनगर।(उमंग प्रताप सिंह) लॉकडाउन का पालन कराने के नाम पर पुलिस मारपीट एवं चालान के नाम पर धनादोहन आमबात हो गयी है अपनी हेकड़ी दिखाने के लिए कभी पत्रकरो को रोक लेना कभी इलाज के लिए जा रहे मरीज से बदतमीजी करना इनका सगल हो गया।

बताते चले अभी मात्र 24 घंटे पहले मेडिसन सप्लाई करने जा रहे युवक को बाइक की चाभी निकाल कर घंटो खड़ा करने के बाद चालान के नाम पर सुविधा शुल्क लेने के बाद जाने दिया गया। पिछले लॉक डाउन में पुलिस की छवि जो फरिस्तो की तरह उभरी थी इस बार धुल कर असली चेहरा लोगो के सामने स रहा है।

मामला संतकबीरनगर के मेहदावल थाने का है किसी व्यक्ति को मेडिकल इमरजेंसी पर आधार कार्ड से पैसा विड्राल कर रहे रहे राहुल के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया।पुलिस की पिटाई से राहुल का सिर फट गया।

लाकडाउन में दुकान खोलकर चलाने के लिए बाकायदा रिश्वत मागा गया जब नही दिया तो उसे इतना पीटा की लहूलुहान हो गया।