Wednesday, May 22, 2024
बस्ती मण्डल

मयंक चौधरी को 7 वीं रैंक, व्याख्याता पद पर चयन

बस्ती । पिकौरा बक्श मोहल्ला निवासी मयंक चौधरी का चयन उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा सिविल अभियंत्रण विषय में व्याख्याता पद पर हुआ है। पूर्व जेई स्व. संतराम चौधरी के पुत्र मयंक ने प्रदेश में 7 वीं रैंक प्राप्त कर जनपद का मान बढाया है।

मयंक चौधरी ने हाई स्कूल, इण्टर मीडिएट की शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग और बी.टेक. गाजियाबाद, एम.टेक. बिहार के पटना से किया है। मयंक की सफलता पर मां नीलम चौधरी, बड़े भाई दीपक, बहन सोनम, मोनम, सोनाली आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

महाराणा प्रताप जयन्ती पर आयोजन 9 को
बस्ती । राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप के 482 वीं जयन्ती अवसर पर 9 मई सोमवार को दिन में 10.30 बजे से भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षा गृह के सभागार में महाराणा प्रताप पर केन्द्रित संगोष्ठी एवं चाय पर चर्चा का आयोजन किया गया है। प्रातः 8.30 बजे अतिथियों द्वारा महाराणा प्रताप चौक सिविल लाइन्स पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुये कार्यक्रम संयोजक पूर्व ब्लाक प्रमुख कृष्णचन्द्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद वृजभूषण शरण सिंह, मुख्य वक्ता के रूप में परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह, सांसद हरीश द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि विधायक अजय सिंह, एम.एल.सी. सुभाष यदुवंश को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल करेंगे। बताया कि कार्यक्रम में महाराणा प्रताप के जीवन वृत्त पर विमर्श होगा।