Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

चित्रांश क्लब की ओर से पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया

बस्ती, 06 मई। अखण्ड अपहरण कांड का सफल अनावरण कर बालक को सकुशल बरामद करने के बाद पुलिस अधीक्षक और उनकी टीम के सम्मानित किये जाने का सिलसिला जारी है। आज सामाजिक सेवा संस्था चित्रांश क्लब की ओर से पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव को उनके दफ्तर में अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। बताते चलें रूधौली कस्बे के कपड़ा व्यवसाई अशोक कसाघेन के 13 वर्षीय बेटे का बदमाशों ने अपहरण कर लिया।

इस प्रकरण में पुलिस से प्रतिष्ठा जुड़ गयी थी। क्लब के संरक्षक पंडित सरोज मिश्रा, संस्थापक अश्वनी कुमार श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष सत्येंद्र श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिये है। इस अपहरण कांड के खुलासे के बाद पुलिस के प्रति जनता का भरोसा मजबूत हुआ है और पुलिस की निक भी कायम हुई है। ऐसे में पुलिस टीम का प्रोत्साहन उन्हे और बेतिर कार्य करने को प्रेरित करेगा। पुलिस अधीक्षक को सम्मानित करते समय जिला संयोजक मुनव्वर हुसैन, पंकज गोस्वामी, दुर्गेश श्रीवास्तव, धर्म प्रकाश श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव देव, मोहम्मद इस्माइल, अभिषेक श्रीवास्तव, राणा पुरुषोत्तम, राणा विनय प्रताप सिंह, धनुषधारी, रमन श्रीवास्तव आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।