Sunday, June 23, 2024
बस्ती मण्डल

विद्यालय में अव्यवस्था से नौनिहाल त्रस्त, नही मिल रही है मूलभूत सुविधाएं

कुदरहा/बस्ती।सरकार नौनिहालों की शिक्षा के प्रति प्रयासरत है। इसके लिए विभिन्न योजनाओं को चला कर विद्यालय को मूलभूत सुविधाओं से लैस कर रही है।बावजूद इसके शौचालय, रास्ता, बिजली का अभाव है।नौनिहालों को मूलभूत सुविधा नसीब नहीं हो पा रही है। जिम्मेदार अधिकारी व्यवस्थाओं की दावा कर रहे हैं लेकिन हकीकत कुछ और बया कर रही है।

विकासखंड बहादुरपुर के ग्राम पंचायत रामपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय में अव्यवस्था की भरमार है। नए सत्र के एक माह बीत जाने के बाद भी विद्यालय में समस्या बरकरार है। नौनिहालों व शिक्षको को अव्यवस्थाओं से जूझना पड़ा हैं। पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में बना शौचालय बदहाल है। वही विद्यालय के दो कक्ष,बरामदा व ऑफिस में लगा टाइल्स मानक के अनुरूप न लगाए जाने के कारण टूट गया है। इतना ही नहीं साल भर पहले आई आंधी से पूर्व दिशा की पूरी बाउंड्री वाल भी गिरा पड़ा है। विद्यालय में बिजली कनेक्शन भी नहीं हुआ है। यहां तक की बच्चों व शिक्षकों को विद्यालय पहुंचने के लिए पगडंडियों का सहारा लेना पड़ रहा है। इंचार्ज प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार ने बताया कि बिजली कनेक्शन के लिए साल भर पहले जिला मुख्यालय पर एप्लीकेशन दिया था लेकिन अभी तक इस पर कोई पहल नहीं हुआ।विद्यालय तक जाने के लिए रास्ते की मांग को लेकर कई बार आईजीआरएस के माध्यम से जिम्मेदारों को अवगत कराया।उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुआ। बताया कि मुख्य मार्ग से विद्यालय तक जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। वर्तमान में विद्यालय में 51 बच्चे नामांकित हैं। बच्चे और अध्यापक खेत के मेड़ के रास्ते से स्कूल आ जा रहे हैं। बरसात के दिनों में पूरे रास्ते में पानी और कीचड़ भरा रहता है। जिम्मेदारों से कई बार कहने के बावजूद भी उस पर कोई अमल नहीं किया जा रहा है। जिससे बच्चे और अध्यापकों को विद्यालय तक पहुंचने में परेशानी उठानी पड़ रही है। प्राथमिक विद्यालय रामपुर जर्जर होने के कारण नीलाम करा कर ध्वस्त करा दिया गया है। यहां वर्तमान में दो अतिरिक्त कक्ष में बच्चों का शिक्षण कार्य चल रहा है। परिसर में लगा हैंड पंप दूषित पानी दे रहा है। विद्यालय में शौचालय और बाउंड्री वाल भी नहीं है। विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने बताया कि यहां सबसे बड़ी समस्या है कि बाउंड्री वॉल व शौचालय नहीं है। बगल में पंचायत भवन के शौचालय को प्रयोग में लाया जा रहा है। चिंता आज से ही सता रही है कि बरसात के दिनों में अतिरिक्त कक्ष के छत से पानी टपकता है। जिसके कारण लगे पंखे भी नहीं चल रहे हैं। जुलाई माह में इस छत के नीचे बैठकर बच्चों को पढ़ाना मुश्किल हो जाता है। इसकी भी जानकारी विभाग को दिया गया है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच करा कर समस्या का हल निकाला जाएगा।