Saturday, May 4, 2024
हेल्थ

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंडेरवा पर मार्कड्रिल का आयोजन किया गया

मुंडेरवा/बस्ती।।कोविड खतरे को देखते हुए शासन के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंडेरवा पर सोमवार को मार्कड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय रही।

बताते चले कि नोडल अधिकारी डा.विमल द्विवेदी के अगुवाई में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडेरवा में कोरोना के संभावित मरीज को लेकर चालक प्रदीप व ई.एम.टी. धर्मेंन्द्र सिह एम्बुलेंस से लेकर पहुंचे।मरीज के आने के बाद अस्पताल कर्मियों ने स्ट्रेचर पर ले जाकर कोरोना वार्ड में भर्ती कर तापमान और आक्सीजन की जांच की गयी।इस दौरान आक्सीजन भी लगाया गया और जरूरी दवा देकर उसके उपयोग के बारे में बताया गया। इस दौरान नोडल अधिकारी ने सीएचसी परिसर की साफ सफाई व्यवस्था को भी देखा और संतुष्ट दिखे। मार्कड्रिल के दौरान डाक्टर रवि कुमार, डा.मेहनाज गनी,डा.सिप्रा शर्मा, डा.मुहम्मद फारुख अहमद खान,बीपीएम संतोष सिंह, फार्मेसिस्ट अखिलेश श्रीवास्तव,वार्डब्वाय संतोष, विनोद चौधरी, जीतनरायन,,ओ.पी.यादव, राकेश श्रीवास्तव, अरविंद कुमार भाष्कर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।