Saturday, May 18, 2024
हेल्थ

टीके की दूसरी और प्रीकॉशन डोज से पाएं कोविड से पूर्ण प्रतिरक्षण

किशोरों, बुजुर्गों और 18 से 44 आयु वर्ग के लोग यथाशीघ्र ले लें टीके की आवश्यक डोज

गोरखपुर।(गुरूमीत सिंह)कोविड टीकाकरण के प्रथम डोज का लक्ष्य शत प्रतिशत प्राप्त करने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार दूबे ने जनपदवासियों को बधाई दी है । साथ ही यह अपील की है कि लोग टीके की दूसरी और पात्र लोग प्रीकॉशन डोज भी अवश्य लगवा लें । टीके के सभी आवश्यक डोज से ही कोविड से पूर्ण प्रतिरक्षण मिलेगा । उन्होंने किशोर वर्ग, बजुर्गों और 18 से 44 आयु वग्र के लोगों से यथाशीघ्र टीके की सभी आवश्यक डोज लेने की अपील की है।

सीएमओ ने कहा कि टीकाकरण का असर कोविड की तीसरी लहर में देखने को मिला है । इस बार बीमारी के साथ जटिलताएं कम नजर आईं जिसका कारण कोविड टीकाकरण बताया जा रहा है । टीका लगवाने के बाद भी कोविड हो सकता है लेकिन यह कम गंभीर होता है और लोगों का जीवन सुरक्षित रहता है । ऐसे में कोविड टीके की सभी डोज लेने के बाद भी मास्क, दो गज की दूरी, हाथों की स्वच्छता, रेस्पिरेटरी हाइजिन का ध्यान रखना है । टीकाकरण के पात्र व इच्छुक लाभार्थी अपने क्षेत्र की आशा और एएनएम की मदद से नजदीकी सत्र पर जाकर टीकाकरण करवा सकते हैं ।

डॉ. दूबे ने बताया कि जिले में लक्ष्य के सापेक्ष 100.89 प्रतिशत लोगों को कोविड टीके की पहली डोज, जबकि 75.32 फीसदी लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है । कोविड से संपूर्ण बचाव तभी संभव है जबकि टीके की दोनों डोज लगवा ली जाए । अगर 60 वर्ष से अधिक उम्र के हैं तो दूसरी डोज के नौ माह बाद तीसरी डोज (एहतियाती डोज) भी लगवाना अनिवार्य है । स्कूल-कालेज शुरू हो चुके हैं, ऐसे में पात्र किशोर-किशोरियों को भी टीके की दोनों डोज लगवानी होगी और कोविड नियमों का पालन करना होगा । इस कार्य में जिले के विभिन्न विभागों के लोग और अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता जुटे हुए हैं, लेकिन सफलता तभी मिलेगी जबकि समुदाय की तरफ से लोग खुद टीकाकरण के लिए आगे आएं ।

*जिले में दूसरी डोज की स्थिति*

सीएमओ ने बताया कि 15 से 17 आयु वर्ग में 28.16 फीसदी किशोर-किशोरियों को, 18 से 44 आयु वर्ग में 69.70 फीसदी, 45 से 60 आयुवर्ग में 81.35 फीसदी और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 77.97 फीसदी से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज लगी है । जिन लोगों ने भी टीके की पहली डोज ली है और दूसरी डोज ड्यू है उनका टीकाकरण अनिवार्य है । जिले में 99.13 फीसदी पात्र लोगों ने प्रीकॉशन डोज भी लगवा ली है ।