Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

नाराज होकर घर से निकले सिदार्थनगर के नाबालिग को सीडब्ल्यूसी ने परिजनों को सौंपा

बस्ती, सिद्धार्थ नगर जनपद के इटवा थाना क्षेत्र के एक ग्राम निवासी १०वर्षीय बालक को न्याय पीठ बाल कल्याण समिति बस्ती ने आवश्यक कार्यवाही के बाद उसके परिजनों को सौप दिया, कई दिनों से गायब बालक को पाकर परिजन खुशी से भावुक हो गए।
न्याय पीठ बाल कल्याण समिति के समक्ष बस्ती जीआरपी ने चाइल्ड लाइन के जरिए १९अप्रैल को एक बालक प्रस्तुत किया। न्याय पीठ के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा ने चाइल्ड लाइन को बच्चे का मेडिकल करवाने तथा बच्चे के घर का पता लगाने का आदेश दिया। कौंसलिंग के दौरान बच्चे ने अपना पता सिद्धार्थ नगर जनपद के इटवा थाना क्षेत्र के एक ग्राम में बताया और कहा कि पिता ने डाट दिया था इसी लिए घर छोड़ कर परदेश में नौकरी करने जा रहा था, बस्ती में ट्रेन पकड़ने के दौरान जीआरपी ने पकड़ लिया। चाइल्ड लाइन ने उसके पिता को बुला कर सीडब्लूसी के सामने प्रस्तुत किया। पिता के द्वारा बालक से संबंधित प्रपत्र प्रस्तुत करने पर न्याय पीठ के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा, सदस्य अजय श्रीवास्तव, गोवर्धन गुप्ता, डा संतोष श्रीवास्त, मंजू त्रिपति की टीम ने कानूनी औपचारिकता पूरी करने के बाद बालक को पिता को सौंप दिया और कहा कि मामला सिद्धार्थनगर जनपद का है इसलिए मामले की आगे की कार्यवाही के लिए सिद्धार्थनगर सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत हो।