Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

सीएचसी दुबौलिया मे ब्लाक स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन , ब्लाक प्रमुख ने किया उदघाटन

दुबौलिया/बस्ती।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबौलिया मे ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख विक्रमजोत के के सिंह फीता काटकर किया। मेले मे लोगो को संबोधित करते हुए कहा की सरकार द्वारा तमम जन कल्याण योजनाए चलाई जा रही है जिससे समाज के हर तबके के लोगो लाभान्वित हो रहे है।
गरीबों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा के साथ साथ सस्ती व सुलभ चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने की सरकार की प्राथमिकता को बताया।इस दौरान मेले में बाल विकास परियोजना कर्मियों द्वारा महिला व बाल विकास को दर्शाते हुये लगाये गये स्टाल का निरीक्षण कर जानकारी हासिल की।मेले मे चिकित्सकों द्वारा करीब दो सौ मरीजो का स्वास्थ्य चेकप एव नि:शुल्क जांच के साथ आवश्यक दवाओ का वितरण किया गया। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा0 प्रभाकर चौधरी ने आये हुए अतिथियो को बैच लगा कर स्वागत किया। इसके अलावा आयुष चिकित्सकों द्वारा शिविर लगा कर लोगो को बीमारियों से सम्बन्धित जानकारी व उनके उपचार के बारे में जानकारी दी गयी। इसके अलावा मेले में दिव्यांग सशक्तिकरण , क्षय रोग उन्मूलन , विशेष संचारी रोग नियंत्रण के बारे में लोगों को बताया गया ।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैया अतिबल दुबौलिया में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के क्रम में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर चौधरी की अध्यक्षता में सीएचसी पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ है।
जिसमें कम अपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय वेदपुर नचना के प्रधानाध्यापक ललन चंद्र त्रिपाठी एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरसिया के स्काउट गाइड छात्रों द्वारा बेसिक शिक्षा के शिक्षण अधिगम से संबंधित स्टाल लगाए गए एवं छात्रों द्वारा जनपद में विभिन्न प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ स्थान पाने पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सील्ड व प्रमाण पत्र का भी स्टाल बच्चों द्वारा लगाया गया, उद्बोधन प्रतियोगिता खेलकूद प्रतियोगिता संगीत प्रतियोगिता सहित अन्य क्षेत्रों में बच्चों को मिली उपलब्धियों को देखकर उपस्थित लोगों ने बेसिक शिक्षा विभाग के स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा लगाए गए स्टाल की सराहना की।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख गीता यादव, सुनील सिंह,श्रीराम सिंह, फैजदार,