Tuesday, December 3, 2024
बस्ती मण्डल

जल जीवन मिशन कार्यदायी संस्था द्वारा खोदे गये गड्ढे बने मुसीबत

बस्ती। रूधौली के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जनपद में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रो में पाईप लाइन बिछाने के दौरान खोदे गये गड्ढे को पुनः भरवाने एवं क्षतिग्रस्त हुए सड़को इण्टर लॉकिंग को ठीक कराये जाने का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में पूर्व विधायक संजय प्रताप ने कहा है कि विधानसभा क्षेत्र 309 रुधौली के अन्तर्गत ग्रामो में जल जीवन मिशन के तहत कार्यदायी संस्था द्वारा पाईप लाइन बिछाये जाने का कार्य किया जा रहा है। पाईन बिछाने के दौरान खोदे गये जमीन तथा क्षतिग्रस्त सड़को की पटरियों को छोड़ दिया जा रहा है। इससे आये दिन ग्रामीणों को परेशानियां तथा दुर्घटनाएं हो रही है। पत्र में पूर्व विधायक संजय ने कहा है कि उन्होने मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी से पत्राचार कर प्रकरण से अवगत कराया गया था, परन्तु कार्यवाही के क्रम में पत्रांक संख्या 227 / डब्लू-4 / 29 दिनांक 18.08.2023 को अधिशासी अभियन्ता उत्तर प्रदेश जल निगम, ग्रामीण के खण्ड कार्यालय द्वारा खानापूर्ति करते हुये कार्यदायी संस्था को अनुबन्ध के अनुसार कार्य करने के लिए आदेशित किया गया। जबकि समस्याओं का विभाग द्वारा न तो धरातलीय जांच की गयी और न ही गुणवत्ता विहीन कार्य के लिए कार्यदायी संस्था को दण्डित किया गया। जिससे समस्यांए पूर्ववत बनी हुई है। आये दिन ग्रामीणो के माध्यम से शिकायते मिल रही है। उन्होने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि कार्यदायी संस्था द्वारा पाईप लाइन बिछाने के दौरान खोदे गये नाली तथा सड़को की क्षतिग्रस्त पटरियों का गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कराये जाने हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया जाय।
यह जानकारी पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।