Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

बस्ती में 40 वर्षों से रहने वाले परिवारों के घरों को उजाड़े जाने का विरोध

बस्ती, 2 सितंबर, 2023। बस्ती जिले के बैडारी एहतमाली गांव के 10 परिवारों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक ज्ञापन सौंपकर अपने घरों को उजाड़े जाने का विरोध किया है। इन परिवारों का कहना है कि वे पिछले 40 वर्षों से गांव में रह रहे हैं और उनके पास अन्यत्र बसने के लिए कोई जगह नहीं है।

ज्ञापन में कहा गया है कि जिलाधिकारी बस्ती ने 27 अगस्त, 2023 को गांव का दौरा किया था और कहा था कि जो लोग पहले से ही गांव में रह रहे हैं, उन्हें उजाड़ा नहीं जाएगा। हालांकि, इसके बावजूद 1 सितंबर, 2023 को लेखपाल श्री वीरचंद चौधरी ने इन परिवारों को 3 सितंबर तक अपने घरों को खाली करने का नोटिस दिया है।

ज्ञापन देने वाले परिवारों में मेहदी हसन, जाबिर, तलमुल, नूरू हसन, शिवधनी, नूर मोहम्मद, मोबीन, इस्लाम, हाशिम, राम धनी और विफई शामिल हैं।

इन परिवारों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि उन्हें बसने के लिए आवासीय पट्टा दिया जाए और जब तक उन्हें कोई आवासीय पट्टा नहीं दिया जाता है, तब तक उनके घरों को उजाड़ा न जाए।