Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

बेतहाशा मूल्यवृद्धि को लेकर आरएलडी ने ज्ञापन सौंपा

बस्ती, 20 अप्रैल। बेतहाशा बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर राष्ट्रीय लोकदल की जिला इकाई की ओर से राष्ट्रपति को सम्बोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन अतिरिक्त उप जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में ओमप्रकाश चौधरी, रायअंकुरम श्रीवास्तव, अरूणेन्द्र पटेल, शिवकुमार गौतम, सुलीत कुमार शुक्ल, इन्द्रबहादुर यादव, रामआशीष चौधरी, मनीष चौधरी, निखिल आदि मौजूद रहे।

जिलाध्यक्ष राधेश्याम चौधरी के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन में डीजल पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाने, घरेलू गैस की कीमत 300 रूपये प्रति सिलेण्डर किये जाने अथवा पूर्व की भांति सब्सिडी दिये जाने, खुदरा बाजार में नियमित रूप से मूल्यों की जांच कराये जाने, मुण्डेरवां में रेलवे ओवरब्रिज अथवा अण्डरपास की सुविधा दिये जाने, यूपी में अन्त्योदय कार्डों की संख्या बढ़ाये जाने की मांग प्रमुखता से शामिल है। रालोद नेता ने कहा चुनाव खत्म होते ही जनता पर महंगाई की मार पड़ने लगी। डीजल पेट्रोल की कीमतें बढ़ने के कारण रोजमर्रा की वस्तुयें भी महंगी हो गयी हैं। उपरोक्त मांगें व्यापक जनहित में हैं इन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाना चाहिये।