Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

धोखा देकर बैनामा कराने का आरोप, अधिकारियों से लगाया न्याय की गुहार

बस्ती कोतवाली थाना क्षेत्र के भैसहिया निवासी दलित भारत पुत्र सहतू ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाया है। भेजे पत्र में भारत ने कहा है कि वह अनपढ और गंवार व्यक्ति है, गत 10 जनवरी 2022 को उसके भतीजे राजेश पुत्र राम पदारथ एवं उसकी पत्नी नीलम आदि ने उसे चार पहिया वाहन में यह कहते हुये बिठा लिया कि चलो लोन निकलवा दें। रास्ते में भूअर के पास लाकर उसे शराब और उसमें नशा करने वाली कोई दवा मिला दिया। लोन निकलवाने की जगह उसे रजिस्ट्री आफिस लेकर आये और गाटा संख्या 515/0.0570 स्थित भैसहिया की भूमि को छल कपट से बैनामा करा लिया।
पत्र में भारत ने कहा है कि इसकी जानकारी उसे 23 जनवरी को तब हुआ जब राजेश और उसकी पत्नी नीलम पास पड़ोस में यह कहने लगे कि मैंने भारत से गाटा संख्या 515 का बैनामा लिखवा लिया है। प्रार्थी ने जब इसकी जानकारी कराया तो पता चला कि धोखा देकर बिना कोई पैसा दिये छल कपट से षड़यंत्रपूर्वक उसकी जमीन लिखवा लिया गया। शिकायत करने पर राजेश ने उसे भद्दी-भद्दी गालियां दी और चाहे जैसे बैनामा करा लिया हूं, मेरा कोर्ट कचहरी में कुछ नहीं बिगडेगा। भारत ने मामले की जांच कराकर बैनामा रद्द कराये जाने, अपने और परिवार के जान माल, जमीन की रक्षा तथा दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर न्याय दिलाने की मांग किया है।