Tuesday, May 14, 2024
राजनैतिक

राजस्थान में नगर निगम चुनाव का बिगुल बजा

जयपुर। इन्दु/नवीन बंसल (राजनीतिक संपादक) राज्य निर्वाचन आयोग ने राजस्थान के 6 नवगठित नगर निगमों (जयपुर हैरिटेज, जयपुर ग्रेटर, जोधपुर उत्तर, जोधपुर दक्षिण, कोटा उत्तर और कोटा दक्षिण) के सभी 560 वार्डों में होने वाले चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी. सभी निगमों में सदस्य के पदों के लिए दो चरणों में 29 अक्टूबर और 1 नवंबर को मतदान और 3 नवंबर को मतगणना करवाई जाएगी, जबकि महापौर का चुनाव 10 नवंबर और उप महापौर का चुनाव 11 नवंबर को करवाया जाएग. चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही जयपुर, जोधपुर और कोटा में आचार संहिता लागू हो गई है. तीनों जिलों में तबादलों पर भी रोक रहेगी. तीनों जिलों में आदर्श आचार संहिता के सभी प्रावधान प्रभावी होंगे. नए सरकारी कामों की घोषणा, शिलान्यास, उद्धाटन पर रोक रहेगी. मंत्री सरकारी गाड़ी से प्रचार में नहीं जा सकेंगे. तीनों जिलों से जुड़ी कोई सरकारी योजना की घोषणा नहीं हो सकेगी.
ये रहेगा पूरा चुनाव कार्यक्रम
29 अक्टूबर व 1 नवंबर को मतदान होगा
3 नवंबर को मतगणना करवाई जाएगी
महापौर का चुनाव 10 नवंबर और उप-महापौर का चुनाव 11 नवंबर को करवाया जाएगा
35 लाख से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे मताधिकार का इस्तेमाल
सभी निगमों में सदस्यों के चुनाव ईवीएम से करवाए जाएंगे
14 अक्टूबर को लोक सूचना जारी की जाएगी, नामांकन की अन्तिम तिथि 19 अक्टूबर होगी
नामांकन पत्रों की संवीक्षा 20 अक्टूबर को होगी, उम्मीदवार अपना नाम 22 अक्टूबर तक वापस ले सकते हैं
चुनाव चिन्हों का आवंटन 23 अक्टूबर को करवाया जाएगा
जबकि मतदान 29 अक्टूबर व 1 नवंबर को सुबह 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक करवाया जाएगा मतगणना 3 नवंबर को प्रातः 9 बजे से होगी
महापौर पद के लिए 4 नवंबर को लोक सूचना जारी की जाएगी
नामांकन पत्रों को प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 5 नवंबर होगी
नामांकन पत्रों की संवीक्षा 6 नवंबर को व नाम वापसी की तिथि 7 नवंबर होगी
चुनाव चिन्हों का आवंटन इसी दिन किया जाएगा –मतदान 10 नवंबर को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक होगा
जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद करवाई जाएगी
लगभग 30 हजार कार्मिक चुनाव करवाएंगे
निगम के सदस्य पद के चुनाव लडने के लिए यह सीमा 2,50,000 रुपए निर्धारित की
चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू
14 अक्टूबर को लोक सूचना जारी की जाएगी
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि सदस्य पद के लिए 14 अक्टूबर को लोक सूचना जारी की जाएगी. नामांकन पत्रों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर होगी. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 20 अक्टूबर को करवाई जाएगी. उम्मीदवार अपना नाम 22 अक्टूबर तक वापस ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव चिन्हों का आवंटन 23 अक्टूबर को करवाया जाएगा, जबकि मतदान 29 अक्टूबर व 1 नवंबर को सुबह 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक करवाया जाएगा. मतगणना 3 नवंबर को सुबह 9 बजे से होगी. महापौर पद के लिए 4 नवंबर को लोक सूचना जारी की जाएगी. नामांकन पत्रों को प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 5 नवंबर होगी. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 6 नवंबर को व नाम वापसी की तिथि 7 नवंबर होगी. चुनाव चिन्हों का आवंटन इसी दिन किया जाएगा. मतदान 10 नवंबर को सुबह 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक होगा जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद करवाई जाएगी. इसी तरह उप महापौर के लिए निर्वाचन की तिथि 11 नवंबर होगी. उपमहापौर के लिए बैठक सुबह 10 बजे, नामांकन पत्रों का प्रस्तुतिकरण सुबह 11 बजे तक, नामांकन पत्रों की संवीक्षा सुबह 11.30 बजे से, अभ्यर्थिता वापसी अपराह्न 2 बजे तक और मतदान यदि आवश्यक हुआ तो अपराह्न 2.30 बजे से 5 बजे तक करवाया जाएगा. मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी.
अन्य श्रेणी के मतदाता हैं.
जोधपुर शहर के जोधपुर उत्तर निगम में कुल 3 लाख 87 हजार 794 मतदाता हैं, जिनमें से 1 लाख 98 हजार 886 पुरुष, 1 लाख 88 हजार 905 महिला व 3 अन्य मतदाता हैं. जोधपुर दक्षिण में 3 लाख 39 हजार 537 मतदाताओं में से 1 लाख 75 हजार 701 पुरुष, 1 लाख 63 हजार 832 महिला व 4 अन्य श्रेणी के मतदाता हैं. इसी तरह कोटा शहर के कोटा उत्तर नगर निगम में कुल 3 लाख 32 हजार 655 मतदाताओं में से 1 लाख 70 हजार 894 पुरुष, 1 लाख 61 हजार 759 महिला व 2 अन्य श्रेणी के मतदाता हैं. कोटा दक्षिण में कुल 3 लाख 76 हजार 326 मतदाताओं में 1 लाख 93 हजार 973 पुरुष, 1 लाख 82 हजार 349 महिला व 4 अन्य श्रेणी के मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.