Tuesday, July 2, 2024
हेल्थ

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन

बस्ती। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन शनिवार को सीएचसी/पीएचसी पर किया गया। एमबीबीएस चिकित्सकों व स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञों ने गर्भवती की जांच की। हाई रिस्क प्रेग्नेंसी (एचआरपी) वाली महिलाओं को चिन्ह्ति किया गया। आवश्यकता पड़ने पर उनका सुरक्षित प्रसव हॉयर सेंटर पर कराया जाएगा।
हर माह की नौ तारीख को पीएम सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य सुरक्षित प्रसव कराकर मातृ व शिशु मृत्यु दर को न्यूनतम करना है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानपुर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया गया। जनपद स्तर से सपोर्टिव सुपरवीजन के लिए मातृ स्वास्थ्य सलाहकार राजकुमार एवं नर्स मेंटर प्रियंका सिंह ने सीएचसी का भ्रमण किया। एमओआईसी डॉ. सचिन चौधरी एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीषा सिंह ने गर्भवती की जांच की। गर्भवती की एचआईवीा, सिफलिस, हीमोग्लोबीन, यूरीन एल्बुमिन, ब्लड प्रेशर, शुगर आदि की जांच की गई। दोपहर तक 35 गर्भवती की जांच की जा चुकी थी, जिसमें पांच एचआरपी गर्भवती चिन्ह्ति की गई। स्टॉफ नर्स जनक नंदिनी, अनुपम द्वारा गर्भवती का वजन कर प्रसव संबंधित परामर्श दिया जा रहा था। गर्भवती के लिए नाश्ते की व्यवस्था थी।
बीपीएम ईश्वर चंद्र पांडेय एवं बीसीपीएम स्वामीनाथ ने सहयोग प्रदान किया।
सीएचसी हर्रैया का भ्रमण एनएचएम के डीपीएम राकेश पांडेय ने किया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आकांक्षा गुप्ता ने 148 गर्भवती की जांच की। 25 एचआरपी गर्भवती चिन्ह्ति की गईं। 22 गर्भवती को ऑयरन शुक्रोज दिया गया। काउंसलर नीतू त्रिपाठी, माया साहूा, अखिलेश पाल, कृष्णावती, शशि गुप्ता, जगदीश्वर प्रसादा, कृष्ण मोहन सिंह, जन्मेजय उपाध्याय, विकास कुमार, महेश श्रीवास्तव ने सहयोग प्रदान किया।