Saturday, June 29, 2024
क्राइम

200 लड़कियों से शादी का झांसा देकर पूजा कराने के नाम पर लाखो की ठगी करने वाला गिरफ्तार

बस्ती। चौकी प्रभारी उ0नि0 अरविन्द यादव व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा मैट्रीमोनियल साइट पर आई0डी0 बनाकर देश के विभिन्न राज्यों की लगभग 200 भोली भाली लडकियों से शादी का झांसा देकर तथा उनसे ज्योतिष पूजा कराने के नाम पर लाखो रुपयों की ठगी करने वाले अभियुक्त तरुन कुमार पुत्र रामगोपाल सिंह नि0 गली-03, राकेश मार्ग थाना सिहानी जनपद गाजियाबाद को दिनांक 03.04.2022 को मॉर्डन टाउन हॉल, तहसील गली जनपद गाजियाबाद से गिरफ्तार कर कर न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।
घटना दिनांक- 05/02/2022 को जनपद बस्ती की पीड़िता द्वारा थाना कोतवाली जनपद बस्ती पर लिखित शिकायत दर्ज कराया गया कि मैट्रिमोनियल साइट shadi.com पर मिलने के बाद शादी का झांसा देकर एवं ज्योतिष पूजा करवाने के नाम पर तरुन कुमार पुत्र अज्ञात नि0 गाजियाबाद जिला गाजियाबाद द्वारा आवेदिका से 85600 रू0 ठगी कर ली गयी । जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली जनपद बस्ती पर मु0अ0स0- 86/2022 धारा 419, 420, भा0द0वि0 बनाम तरुन कुमार पुत्र अज्ञात नि0 गाजियाबाद जिला गाजियाबाद पंजीकृत कर थाना कोतवाली जनपद बस्ती द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही थी ।
अभियुक्त तरुन कुमार पुत्र रामगोपाल सिंह नि0 गली-03, राकेश मार्ग थाना सिहानी जनपद गाजियाबाद द्वारा बताया गया कि लॉकडाउन के दौरान घर पर रहकर रूपये कमाने की लालच में मैट्रिमोनियल साइट shadi.com पर आई0डी0 बना ली थी। जिस पर मैने अपने आप को एक ज्योतिषी बताया था । उस आई0डी0 से मैने देश के विभिन्न राज्यों की रहने वाली भोली भाली लड़कियों को शादी का झांसा देकर उनसे बात कर खुद की शादी की बात करता था। कुछ दिन बात करने के बाद उन्हे कुण्डली दोष दूर करवाने के नाम पर उन लड़कियों से रूपयों को अपने बैंक खाते में मंगा लेता था। जब लड़कियां पैसा देना बंद कर देती थीं तो अपने वाट्सऐप पर अपनी मृत फोटो लगाकर अपने आप को मृत घोषित कर लेता था। उसके बाद से लड़कियां ये समझती थीं की मेरी मृत्यु हो चुकी है और मै हर बार बच जाता था। इस तरीके से मैने देश के विभिन्न राज्यों की लगभग 200 लड़कियों से लाखों रूपये ठगे हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अरविन्द यादव चौकी प्रभारी रौता थाना कोतवाली जनपद बस्ती,आरक्षी मोहन यादव, साइबर सेल, जनपद बस्ती,आरक्षी अभिषेक त्रिपाठी, साइबर सेल, जनपद बस्ती,आरक्षी शेषनाथ यादव, चौकी रौता, थाना कोतवाली जनपद बस्ती रहे |