Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

तैयारियां पूरी, राजन इंटरनेशनल एकेडमी का आज होगा भव्य शुभारंभ

बस्ती। शहर के चौबेगंज पचपेड़िया स्थित राजन इंटर नेशनल एकेडमी का भव्य शुभारंभ आज होगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जानकारी देते हुए एकेडमी के प्रधानाचार्य सानू एंटोनी ने कहा तैयारियां पूरी हो गई, हम बच्चों को शिक्षा देने के लिए पूरी तरह से तत्पर हैं।

केरल राज्य से आए शिक्षक किरन जी ने कहा कि उनकी नियुक्ति इंग्लिश टीचर के तौर पर हुई है। उन्होने बताया कि शिक्षण कार्य में उन्हें दस वर्ष का अनुभव है। कहते हैं कि उन्हे बहुत खुशी है कि वे राजन इंटर नेशनल एकेडमी में इंग्लिश टीचर के तौर पर तैनात हुए हैं। उन्होने कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहेगी के हम बच्चों का सर्वांगीण विकास करें, इसके अलावा उन्होने अन्य बातें भी कहीं। पश्चिम बगाल से आईं शिक्षिका विजयनी ने कहा कि उनकी नियुक्ति डांस टीचर के तौर पर हुई है। बताती हैं कि उन्होने भरत नाट्यम से डिग्री प्राप्त की है, कहती हैं कि डांस के क्षेत्र में उन्हें आठ वर्ष का अनुभव है। कहती हैं कि यहां के शिक्षक बहुत ही सहयोगी हैं और आप अपने बच्चों का दाखिला इस विद्यालय में कराएंगे, बच्चे यहां आनंद के साथ शिक्षा ग्रहण करेंगे, इसके अलावा उन्होने अपने बारे में भी बताया।