Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

बस्ती शहर में स्वयंसेवकों का पथ संचलन पुष्प वर्षा के साथ किया गया स्वागत

बस्ती। हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आज बस्ती शहर में पथ संचलन निकाला जगह जगह पर लोगों के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का उत्साह वर्धन किया गया है।

सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग के परिसर में स्वयंसेवक एकत्र हुए कार्यक्रम का प्रारंभ बंदना सभागार में हुआ मंच जागरण मंच के गोरख प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री माननीय मदन मोहन विभाग संचालक माननीय नरेंद्र भाटिया और जिला संचालक माननीय पवन तुलस्यान को गरिमामयी उपस्थिति रही।

आज के एकत्रीकरण में प्रान्तीय संगठन मंत्री मदन मोहन ने अपने उद्बोधन में कहा कि नव संवत्सर संकल्प की तिथि आज के दिन सम्राट विक्रमादित्य ने शकों को पराजित करने का संकल्प लिया था।

आज का दिन अपना ध्येय और संकल्प निर्धारित करने का दिन है हमें भी अपना संकल्प लेना है और वह संकल्प भारत को परम वैभव तक पहुंचाना है हमें पूर्ण अखंड भारत बनाना है इसका भी संकलन लेना है हिंदुओं को एक होना होगा तभी भारत विश्व गुरु बन सकता है।

यहां से पथ संचलन शुरू किया गया जो विद्या मंदिर से चलकर जनता होटल से पक्के गांधीनगर रोडवेज से दक्षिण दरवाजा होते हुए अस्पताल चौराहा से सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज शिवा कॉलोनी बस्ती पहुंचे।

शहर के विभिन्न स्थानों पर एकत्र हुए स्वयंसेवकों ने ध्वज को प्रणाम कर पूजा की पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवक कतार में होकर पथ संचलन में सम्मिलित रहे।

इस दौरान भारत माता की जयकारे उद्घोष किया गया पथ संचलन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया जिसमें जिला प्रचारक राम मोहन प्रांत शारीरिक प्रमुख अरविंद शाहपुरा शारीरिक प्रमुख अतुल विभाग कार्यवाह आशीष सह प्रांत घोष प्रमुख हरीश विभाग कार्यकारिणी के वीरेंद्र विष्णु अरविंद सिंह भवानी प्रसाद जिला कार्यवाह श्री राम प्रांत संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद महेंद्र जिला कार्यकारिणी राजेश मिश्र दिलीप अभिनव सिद्धार्थ मिश्रा मोतीलाल जी सुरेश राजीव धर्मराज अभय मीडिया प्रभारी हरि ओम प्रकाश सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।