Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

महंगाई तथा खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी के विरोध में कांग्रेस ने जिला मुख्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया

बस्ती, 05 अगस्त। रिकार्ड स्तर पर पहुंच चुकी महंगाई तथा खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी के विरोध में कांग्रेस ने जिला मुख्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने केन्द्र व प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुये पीसीसी सदस्य प्रेमशंकर द्विवेदी के नेतृत्व में शास्त्री चौक से कलेक्ट्रेट कूच किया। यहां राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा गया।

इस दौरान दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी व प्रियंका गांधी को हिरासत में लिये जाने पर कड़ा प्रतिरोध देखने को मिला। कांग्रेस नेता प्रेमशंकर द्विवेदी ने कहा जनता महगाई के बोझ तले पहले ही कराह रही थी, खाद्य वस्तुओं तथा बच्चों की पाठ्य सामग्री पर जीएसटी लगाकर सरकार ने खुद के जनविरोधी होने का पुख्ता सबूत दे दिया। उन्होने कहा महंगाई केन्द्र व प्रदेश सरकार को उखाड़ फेकने का साधन बनेगी। राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में अग्निपथ योजना वापस लेने, खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी, समाप्त करने, केन्द्रीय जांच एजेंसियों का राजनीतिक स्वार्थ में इस्तेमाल बंद करने, तथा बेरोजगारी कम करने की मांग की गई है।

प्रदेश सचिव देवेन्द्र श्रीवास्तव, बाबूराम सिंह एवं ज्ञानेन्द्र पाण्डेय उर्फ ज्ञानू ने कहा भाजपा सरकारों की मनमानी से देशभर में विकास का पहिया रूक गया है। जाति धर्म के संघर्ष बढ़ गये हैं, राजनीति में धर्म का इस्तेमाल चरम पर है। ऐसे में जनता भाजपा को अवसर देकर पदता रही है। नेतृत्व करने की क्षमता कांग्रेस के पास है। ये तो नफरत के सौदागर है। भेदभाव रहित विकास सिर्फ कांग्रेस का कल्चर है, भाजपा की सरकारें इसके इर्दगिर्द भी नही हैं।

विरोध प्रदर्शन के दौरान डा. शीला शर्मा, गिरजेश पाल, जयंत चौधरी, शिवविभूति मिश्रा, मो. रफीक खां, अवधेश सिंह, शीतला शुक्ला, डा. वाहिद सिद्धीकी, आलोक तिवारी, सुरेन्द्र मिश्रा, अनिल सिंह, साधूसरन आर्य, अतीउल्लाह सिद्धीकी, रामधीरज चौधरी, नोमान अहमद, नफीस अहमद, रंजना सिंह, नीलम विश्वकर्मा, विनोदरानी आहूजा, मंजू पाण्डेय, राधा देवी, जयप्रकाश अग्रहरि, ज्ञान पाण्डेय, सूरज गुप्ता, रणविजय, नित्यानंद पाठक, लीम अख्तर, फिरोज खान, राहुल मद्धेशिया, भूमिधर गुप्ता, अजीत पाण्डेय, अच्छेलाल गुप्ता आदि की मौजूदगी रही।