Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

पर्यावरण प्रेमी गौहर ने किया कलेक्ट्रेट के निकट पौधों की कटाई, छटाई

बस्ती । पर्यावरण रक्षा के क्षेत्र में निरन्तर योगदान देने वाले सामाजिक कार्यकर्ता गौहर अली ने शनिवार को अपने सहयोगियों के साथ कलेक्टेªट के निकट लगाये गये पौधों की कटाई छटाई व निराई गुडाई किया। गौहर अली ने बताया कि उनके द्वारा ट्री गार्ड के साथ पाकड, गूलर, नीम, सेमर, जामुन, मीठी नीम आदि के 20 पौधे चार वर्ष पूर्व लगाये गये थे। निरन्तर देख रेख का परिणाम है कि अधिकांश पौधे अब वृक्ष बनने की ओर है। बताया कि कुछ पौधों को बन्दरों ने नुकसान पहुंचा दिया था किन्तु वे फिर हरे भरे हो जायेंगे।
सामाजिक कार्यकर्ता गौहर अली ने बताया कि अति शीघ्र वृक्ष बनकर पौधे हरियाली के साथ ही फल भी देंगे और लोगों को शुद्ध आक्सीजन के साथ ही भीषण गर्मी में छाया मिलेगी, पशु पक्षियों को ठिकाना मिल जायेगा। लगाये गये पौधों की कटाई छटाई व निराई गुडाई में गौहर अली के साथ राहुल कुमार, फैजल, अखिलेश कुमार, अशोक कुमार सिंह, पं. सुनील कुमार भट्ट आदि ने योगदान दिया।